दिल्ली के फ़र्ज़ी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, कई महिलाओं समेत 82 गिरफ्तार
दिल्ली के जगतपुरी में एक फ़र्ज़ी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है। यहां पर पुलिस का छापा पड़ा है, जिसमें 82 लोग गिरफ्तार हुए हैं। जगतपुरी इलाके में दिल्ली पुलिस ने बीती रात एक बड़े फ़र्ज़ी कॉल सेंटर पर छापा मारा। इस छापे में पुलिस ने कई महिलाओं समेत 82 लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं कई बरामदगियां भी हुई हैं।
आपको बता दे कि इस छापेमारी में 64 लाख रूपये कैश, 93 लैपटॉप और कई कंप्यूटर और बरामद किए हैं।
ये फर्जी कॉल सेंटर चला रहे लोग ऐमज़ॉन कंपनी के अफसर बनकर अमेरिका में ऐमज़ॉन के ग्राहकों के साथ ठगी करते थे और उनसे ऑनलाइन पैसा मंगाते थे।
कॉल सेंटर मनु सिंह तंवर चला रहा था। मनु फिलहाल एक मर्डर केस में जेल में है। उसके शराब के ठेके भी हैं। उसे सितंबर 2020 में गुरुग्राम पुलिस ने भी फ़र्ज़ी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था।