जल्दी ही दुनिया की तीन बेहतरीन जल सेना में शामिल होगी इंडियन नेवी: राजनाथ सिंह
भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है कि भारतीय जल सेना जल्द ही दुनिया की तीन सबसे बेहतरीन नेवी में शामिल हो जाएगी। गौरतलब है कि रक्षा मंत्री फ़िलहाल कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने वहां निर्माणाधीन पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत (आइएसी) का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अगले साल स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर की शुरुआत भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर सही मायने में एक उपहार होगा। उन्होंने कहा कि विमानवाहक पोत के शामिल होने से नौसेना की ताकत बढ़ जाएगी। समुद्री क्षेत्रों में भारत के हितों को सुरक्षित करने में मदद मिलेगी।
आइएसी को आइएनएस विक्रांत का नाम दिया जाएगा। इस साल इसका समुद्री परीक्षण पूरा कर लिया जाएगा और अगले साल इसका जलावतरण किए जाने की संभावना है। इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा, मुझे विश्वास है कि वो दिन दूर नहीं है जब इंडियन नेवी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ तीन नौसेनाओं में शामिल होगी।
रक्षा मंत्री ने कहा, अगले साल स्वदेशी लड़ाकू विमान वाहक पोत की शुरुआत, आजादी के 75 साल पूरा होने पर सही मायने में एक उपहार होगा। इस युद्धपोत से देश की रक्षा क्षमता में जबरदस्त वृद्धि होगी। यह समुद्र में भारतीय हितों की सुरक्षा करने में मदद करेगा।
Kochi: Defence Minister Rajnath Singh arrives for his visit onboard Indigenous Aircraft Carrier (IAC) which is in advanced stages of construction by the Indian Navy pic.twitter.com/KhRemfCEos
— ANI (@ANI) June 25, 2021