दूसरी लहर की तरह खतरनाक नहीं होगी कोरोना की तीसरी लहर: AIIMS निदेशक
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. इसे लेकर कई राज्यों ने अपनी तैयारी दी है. इस बीच एम्स दिल्ली के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया कि कोरोना की आने वाली तीसरी लहर, दूसरी लहर की तरह खतरनाक नहीं होगी. गौरतलब है कि कोरोना के दूसरे लहर के दौरान रोजाना आने वाले मामले 4 लाख से भी अधिक हो गए थे साथ ही मृतकों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ था.
हालांकि, उन्होंने वायरस और उसके वेरिएंट को कमतर नहीं आंकने के खिलाफ आगाह भी किया है, खासकर अधिक आक्रामक वेरिएंट के मामले में. एम्स प्रमुख ने कहा कि “हमें तीसरी लहर से निपटने के लिए दूसरी लहर से सीखने की जरूरत है.”
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली के प्रमुख और कोरोना से जंग में अहम भूमिका निभा रहे डॉक्टर गुलेरिया ने कहा, “तीसरी लहर, दूसरी लहर की तुलना में अधिक गंभीर होगी या नहीं, इस पर बहुत बहस चल रही है, लेकिन मेरा मानना है कि बाद की लहर यानी तीसरी लहर, दूसरी लहर जितनी गंभीर नहीं होगी.”
चिंता जताई जा रही है कि कोरोना की तीसरी लहर ‘डेल्टा प्लस’ वेरिएंट से आएगी. आशंका जताई जा रहा है कि डेल्टा प्लस वेरिएंट, डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा संक्रामक है. उन्होंने कहा कि सरकार स्थिति पर “करीब से निगरानी’ कर रही है, लेकिन डेल्टा स्ट्रेन ज्यादा चिंता का विषय है.
इस बीच, कोरोनावायरस की सम्भावित तीसरी लहर को लेकर आईसीएमआर और इंपीरियल कॉलेज लंदन की महत्वपूर्ण स्टडी में पाया गया कि तीसरी लहर दूसरी से बड़ी होने की आशंका नहीं है. स्टडी में सामने आया है कि तीसरी लहर इन हालात में आ सकती है. जब कोई नया वेरिएंट आ जाए, जो कि तेजी से फैलता हो और साथ ही साथ इम्यूनिटी को बाईपास करता हो. लॉकडाउन के बाद हालात भी नाकाफी साबित हो रहे हो. स्टडी में ये नतीजा निकाला गया कि अगर वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज रहे तो ये सभी कारण हल्के पड़ सकते हैं.
हम पीएम मोदी के बैठक में उम्मीद लेकर गए थे लेकिन खाली हाथ लौटआए: युसूफ तीरगामी