तो इस वजह से यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेगी बसपा
बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बन सकेगी। जब यहां बसपा की सरकार बन जाएगी तो ज़िला पंचायत अध्यक्ष खुद ही बसपा में शामिल हो जाएंगे। पूर्व मुख्यमत्री ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर कहा कि बसपा ने इस समय प्रदेश में हो रहे ज़िला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को न लड़ने का निर्णय लिया है। पार्टी के लोगों को निर्देश है कि वे इस चुनाव में अपना समय और ताकत लगाने की बजाय पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने और सर्व समाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में लगाएं।
बसपा ने इस समय प्रदेश में हो रहे ज़िला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को न लड़ने का निर्णय लिया है। पार्टी के लोगों को निर्देश है कि वे इस चुनाव में अपना समय और ताकत लगाने की बजाय पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने और सर्व समाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में लगाएं: मायावती, बसपा अध्यक्ष pic.twitter.com/WRCacpZSI2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2021
इसके अलावा यूपी में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष के प्रारंभ में होने वाले विधानसभा चुनाव बसपा किसी भी पार्टी के साथ कोई भी गठबन्धन कर के नहीं लड़ेगी। ऐसे में वह अकेले ही चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने मीडिया से यह अपील किया कि बहुजन समाज पार्टी और पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदि के सम्बन्ध में भ्रमित करने वाली अन्य कोई भी गलत खबर लिखने, दिखाने व छापने से पहले राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र से उस सम्बंध में सही जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।