NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
तो इस वजह से यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेगी बसपा

बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बन सकेगी। जब यहां बसपा की सरकार बन जाएगी तो ज़िला पंचायत अध्यक्ष खुद ही बसपा में शामिल हो जाएंगे। पूर्व मुख्यमत्री ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर कहा कि बसपा ने इस समय प्रदेश में हो रहे ज़िला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को न लड़ने का निर्णय लिया है। पार्टी के लोगों को निर्देश है कि वे इस चुनाव में अपना समय और ताकत लगाने की बजाय पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने और सर्व समाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में लगाएं।

इसके अलावा यूपी में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष के प्रारंभ में होने वाले विधानसभा चुनाव बसपा किसी भी पार्टी के साथ कोई भी गठबन्धन कर के नहीं लड़ेगी। ऐसे में वह अकेले ही चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने मीडिया से यह अपील किया कि बहुजन समाज पार्टी और पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदि के सम्बन्ध में भ्रमित करने वाली अन्य कोई भी गलत खबर लिखने, दिखाने व छापने से पहले राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र से उस सम्बंध में सही जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।