नहीं रहे हिंदी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार
हिंदी सिनेमा के जाने-माने कलाकार दिलीप कुमार का निधन हो गया है।
बॉलीवुड में ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार 98 साल के थे।
पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत लगातार खराब रह रही थी। उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। तमाम हस्तियों ने उनके निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
दिलीप कुमार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट किया है। एक ट्वीट में मोदी ने कहा, “दिलीप कुमार जी को एक सिनेमाई लीजेंड के रूप में याद किया जाएगा। उन्हें असामान्य प्रतिभा मिली थी, जिसकी वजह से उन्होंने कई पीढ़ियों के दर्शकों को रोमांचित किया। उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना।”
Dilip Kumar Ji will be remembered as a cinematic legend. He was blessed with unparalleled brilliance, due to which audiences across generations were enthralled. His passing away is a loss to our cultural world. Condolences to his family, friends and innumerable admirers. RIP.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 7, 2021
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने लिखा कि दिलीप कुमार के रूप में हमने एक लीजेंड को खो दिया है।
Saddened to hear about the demise of the veteran actor Dilip Kumar. We have lost a legend. Deep condolences to the grieving family and fans.
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) July 7, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन लिखते हैं कि ‘एक शानदार अभिनेता की जिंदगी पर पर्दा भले ही गिर गया हो लेकिन उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंसेज के जरिए किवदंती हमेशा रहेगी।’
With a grieving heart, I offer my deepest condolences to family, friends & admirers of Sh Dilip Kumar Sa’ab.
The curtain may have drawn to a close on the glorious actor’s life but the eternal legend shall live on through his numerous immaculate performances. pic.twitter.com/gGqeNP64Ox
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) July 7, 2021