NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
नहीं रहे हिंदी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार

हिंदी सिनेमा के जाने-माने कलाकार दिलीप कुमार का निधन हो गया है।

बॉलीवुड में ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार 98 साल के थे।

पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत लगातार खराब रह रही थी। उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। तमाम हस्तियों ने उनके निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

दिलीप कुमार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट किया है। एक ट्वीट में मोदी ने कहा, “दिलीप कुमार जी को एक सिनेमाई लीजेंड के रूप में याद किया जाएगा। उन्हें असामान्य प्रतिभा मिली थी, जिसकी वजह से उन्होंने कई पीढ़ियों के दर्शकों को रोमांचित किया। उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना।”

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने लिखा कि दिलीप कुमार के रूप में हमने एक लीजेंड को खो दिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन लिखते हैं कि ‘एक शानदार अभिनेता की जिंदगी पर पर्दा भले ही गिर गया हो लेकिन उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंसेज के जरिए किवदंती हमेशा रहेगी।’