NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा रेणुका पंवार का गाना ‘जीप

रेणुका पंवार का कल ही आया हरियाणवी गाना ‘जीप’ ने यूट्यूब पर धामाल मचा दिया है। आज-कल हरियाणवी गाने हार व्यक्ति की प्लेलिस्ट में देखने को मिलेगा और शादी में हरियाणवी गाने नहीं बजे तो कुछ अधूरा सा लगता है। जिसका मतलब है कि बिना हरियाणवी गाने के शादी का मज़ा तो जेसे अधूरा सा रह गया हो ।

रेणुका पंवार का ‘जीप’ गाना, कल यानि 14 जुलाई को आया है। लोगो को यह गाना बेहद पसंद आया। इस गाने के वीडियो को रेणुका पंवार , एम डी देशी रॉकस्टार और सुनीता कौर ने फिल्माया है। मगर इस गाने के गायक रेणुका पंवार , एम डी देशी रॉकस्टार है। जीप का संगीत घानु म्यूजिक ने दिया है और गीत महावीर ने लिखे है।

जीप हरियाणवी गाने के वीडियो को अब तक लाखो व्यूज से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है। इंटरनेट पर यह गाना काफी वायरल हो गया है।

बता दे कि रेणुका पंवार हरियाणवी गायक काफी प्रसिद्ध हो गई है। इनके गाने आते ही धमाल मचाते है और अभी तक लोग इनके गाने सुनते है। इनके गाने इतने खास होते है कि दर्शको को झूमने पर मजबूर कर देते है, पर गाने ’52 गज का दामन’ का एक अलग ही स्तर है. इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसे यूट्यूब पर 100 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सिंगर ने खुद इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी थी।