मंगलवार, मार्च 28, 2023

इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा रेणुका पंवार का गाना ‘जीप

रेणुका पंवार का कल ही आया हरियाणवी गाना ‘जीप’ ने यूट्यूब पर धामाल मचा दिया है। आज-कल हरियाणवी गाने हार व्यक्ति की प्लेलिस्ट में देखने को मिलेगा और शादी में हरियाणवी गाने नहीं बजे तो कुछ अधूरा सा लगता है। जिसका मतलब है कि बिना हरियाणवी गाने के शादी का मज़ा तो जेसे अधूरा सा रह गया हो ।

रेणुका पंवार का ‘जीप’ गाना, कल यानि 14 जुलाई को आया है। लोगो को यह गाना बेहद पसंद आया। इस गाने के वीडियो को रेणुका पंवार , एम डी देशी रॉकस्टार और सुनीता कौर ने फिल्माया है। मगर इस गाने के गायक रेणुका पंवार , एम डी देशी रॉकस्टार है। जीप का संगीत घानु म्यूजिक ने दिया है और गीत महावीर ने लिखे है।

जीप हरियाणवी गाने के वीडियो को अब तक लाखो व्यूज से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है। इंटरनेट पर यह गाना काफी वायरल हो गया है।

बता दे कि रेणुका पंवार हरियाणवी गायक काफी प्रसिद्ध हो गई है। इनके गाने आते ही धमाल मचाते है और अभी तक लोग इनके गाने सुनते है। इनके गाने इतने खास होते है कि दर्शको को झूमने पर मजबूर कर देते है, पर गाने ’52 गज का दामन’ का एक अलग ही स्तर है. इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसे यूट्यूब पर 100 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सिंगर ने खुद इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी थी।

लोकप्रिय

प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री...

मुंबई में 28 मार्च, 2023 को आयोजित हो रही पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक के दौरान जी20 व्यापार वित्त सहयोग...

भारत की जी20 अध्‍यक्षता के तहत पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक 28 से 30 मार्च, 2023 तक मुंबई में आयोजित...

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत 31,000 से अधिक रोजगार जुटाए जाने से ग्रामीण रोजगार को काफी बढ़ावा मिलेगा

ग्रामीण रोजगार को अधिक बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय 19 कैप्टिव नियोक्ताओं के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर रहा है,...

केंद्र सरकार ने तुअर दाल के भंडार की ताजा स्थिति की निगरानी के लिए समिति का गठन किया

उपभोक्ता कार्य विभाग ने अपर सचिव निधि खरे की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। यह समिति राज्य सरकारों के साथ मिलकर...
NewsExpress