NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
टोलो न्‍यूज के पत्रकार को तालिबान आतंकियों ने पीटा, हत्‍या की खबर का किया खंडन

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल है। तालिबान द्वारा पत्रकारों को अपना निशाना बनाया जा रहा है। तालिबान ने अब एक और पत्रकार की पिटाई की है। तुलु न्यूज़ के पत्रकार जियार याद को तालिबानी आतंकियों ने बहुत पीटा और कैमरा-मोबाइल समेत उनका सारा सामान भी छीन लिया।

जियार काबुल के हाजी याकूब में गरीबी और बेरोजगारी के मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहे थे तभी तालिबानी आतंकियों ने हमला किया था।

इससे पहले तुलु न्यूज़ के पत्रकार जियार की मौत की खबर आई थी, हालांकि खुद जियार याद ने ट्वीट करके इन खबरों का खंडन किया और बताया की उनके साथ क्या हुआ था।

जियार याद ने ट्वीट कर लिखा कि मुझे रिपोर्टिंग के दौरान काबुल स्थित न्यू सिटी में तालिबानियों ने मुझे मारा पीटा। मेरा कैमरा, कई उपकरण और मेरा निजी मोबाइल फोन भी छीन लिया गया। कुछ लोगों ने मेरी मौत की खबर फैला दी, जो झूठी है। ये सच है कि तालिबानी मुझे बंदूक की नोक पर कहीं ले गए और मारा।

अपने दूसरे ट्वीट में जियार याद ने लिखा कि मुझे अभी भी नहीं पता कि उन्होंने ऐसा व्यवहार क्यों किया और अचानक मुझ पर हमला कर दिया। इस मुद्दे को तालिबान नेताओं के साथ साझा किया गया है, हालांकि अपराधियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए एक गंभीर खतरा है।

पत्रकारों को निशाना बना रहा तालिबानी लड़ाकों

इससे पहले तालिबानी लड़ाकों ने 20 अगस्त को DW के पत्रकार के परिवार के एक सदस्य की हत्या कर दी थी।

बता दें कि करीब डेढ़ महीने पहले तालिबानी लड़ाकों ने विश्व प्रसिद्ध भारतीय फोटोग्राफर और रॉयटर्स के फोटोजर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की कंधार में हत्या कर दी थी।