टोलो न्यूज के पत्रकार को तालिबान आतंकियों ने पीटा, हत्या की खबर का किया खंडन
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल है। तालिबान द्वारा पत्रकारों को अपना निशाना बनाया जा रहा है। तालिबान ने अब एक और पत्रकार की पिटाई की है। तुलु न्यूज़ के पत्रकार जियार याद को तालिबानी आतंकियों ने बहुत पीटा और कैमरा-मोबाइल समेत उनका सारा सामान भी छीन लिया।
जियार काबुल के हाजी याकूब में गरीबी और बेरोजगारी के मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहे थे तभी तालिबानी आतंकियों ने हमला किया था।
इससे पहले तुलु न्यूज़ के पत्रकार जियार की मौत की खबर आई थी, हालांकि खुद जियार याद ने ट्वीट करके इन खबरों का खंडन किया और बताया की उनके साथ क्या हुआ था।
जियार याद ने ट्वीट कर लिखा कि मुझे रिपोर्टिंग के दौरान काबुल स्थित न्यू सिटी में तालिबानियों ने मुझे मारा पीटा। मेरा कैमरा, कई उपकरण और मेरा निजी मोबाइल फोन भी छीन लिया गया। कुछ लोगों ने मेरी मौत की खबर फैला दी, जो झूठी है। ये सच है कि तालिबानी मुझे बंदूक की नोक पर कहीं ले गए और मारा।
अपने दूसरे ट्वीट में जियार याद ने लिखा कि मुझे अभी भी नहीं पता कि उन्होंने ऐसा व्यवहार क्यों किया और अचानक मुझ पर हमला कर दिया। इस मुद्दे को तालिबान नेताओं के साथ साझा किया गया है, हालांकि अपराधियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए एक गंभीर खतरा है।
I still don't know why they behaved like that and suddenly attacked me. The issue has been shared with Taliban leaders; however, the perpetrators have not yet been arrested, which is a serious threat to freedom of expression.
— Ziar Khan Yaad (@ziaryaad) August 26, 2021
पत्रकारों को निशाना बना रहा तालिबानी लड़ाकों
इससे पहले तालिबानी लड़ाकों ने 20 अगस्त को DW के पत्रकार के परिवार के एक सदस्य की हत्या कर दी थी।
बता दें कि करीब डेढ़ महीने पहले तालिबानी लड़ाकों ने विश्व प्रसिद्ध भारतीय फोटोग्राफर और रॉयटर्स के फोटोजर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की कंधार में हत्या कर दी थी।