पश्चिम बंगाल में बीजेपी को लगा एक और करारा झटका, भाजपा विधायक सौमेन रॉय ने थामा टीएमसी का दामन
पश्चिम बंगाल में बीजेपी को एक और करारा झटका लगा है। पश्चिम बंगाल में कालियागंज विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सौमेन रॉय शनिवार को तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य मंत्री और पार्टी नेता पार्थ चटर्जी की मौजूदगी में उन्होंने टीएमसी की सदस्यता ली।
तृणमूल कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी घोषणा की गयी है। टीएमसी ने ट्वीट कर लिखा, आज श्री पार्थ चटर्जी की उपस्थिति में विधायक श्री सौमेन राय तृणमूल परिवार में शामिल हुए। भाजपा के जनविरोधी रुख से असंतुष्ट होकर उन्होंने मजबूती से साथ खड़े होने का फैसला किया है। हम उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं।
Today, in the presence of Shri @itspcofficial, @BJP4Bengal MLA Shri Soumen Roy joined the Trinamool family.
Dissatisfied by BJP's anti-people stance, he has chosen to stand firmly beside @MamataOfficial and work for the people of North Bengal.
We welcome him wholeheartedly! pic.twitter.com/VfNpdWMF8O
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) September 4, 2021
वहीं टीएमसी में शामिल होने के बाद सौमेन रॉय ने कहा कि कुछ परिस्थितियों के कारण मुझे कालियागंज से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ना पड़ा था लेकिन मेरी आत्मा और दिल टीएमसी के हैं। मैं सीएम ममता बनर्जी के प्रयासों का समर्थन करने के लिए फिर से पार्टी में शामिल हुआ हूँ। रॉय ने कहा कि वह ममता बनर्जी के प्रयासों का समर्थन करने के लिए फिर से पार्टी में शामिल हुए हैं और पुराने वक्त के लिए माफ़ी मांगते हैं।
अबतक 4 विधायकों ने छोड़ी बीजेपी
बता दें कि ममता बनर्जी लगातार भारतीय जनता पार्टी को झटके पर झटका दे रही है। अबतक कुल 4 विधायक बीजेपी छोड़ टीएमसी में शामिल हो गए है। इसमें मुकुल रॉय, तन्मय घोष, बिस्वजीत दास और सौमेन रॉय का नाम शामिल है।