पश्चिम बंगाल में बीजेपी को लगा एक और करारा झटका, भाजपा विधायक सौमेन रॉय ने थामा टीएमसी का दामन

पश्चिम बंगाल में बीजेपी को एक और करारा झटका लगा है। पश्चिम बंगाल में कालियागंज विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सौमेन रॉय शनिवार को तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य मंत्री और पार्टी नेता पार्थ चटर्जी की मौजूदगी में उन्होंने टीएमसी की सदस्यता ली।

तृणमूल कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी घोषणा की गयी है। टीएमसी ने ट्वीट कर लिखा, आज श्री पार्थ चटर्जी की उपस्थिति में विधायक श्री सौमेन राय तृणमूल परिवार में शामिल हुए। भाजपा के जनविरोधी रुख से असंतुष्ट होकर उन्होंने मजबूती से साथ खड़े होने का फैसला किया है। हम उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं।

वहीं टीएमसी में शामिल होने के बाद सौमेन रॉय ने कहा कि कुछ परिस्थितियों के कारण मुझे कालियागंज से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ना पड़ा था लेकिन मेरी आत्मा और दिल टीएमसी के हैं। मैं सीएम ममता बनर्जी के प्रयासों का समर्थन करने के लिए फिर से पार्टी में शामिल हुआ हूँ। रॉय ने कहा कि वह ममता बनर्जी के प्रयासों का समर्थन करने के लिए फिर से पार्टी में शामिल हुए हैं और पुराने वक्त के लिए माफ़ी मांगते हैं।

अबतक 4 विधायकों ने छोड़ी बीजेपी

बता दें कि ममता बनर्जी लगातार भारतीय जनता पार्टी को झटके पर झटका दे रही है। अबतक कुल 4 विधायक बीजेपी छोड़ टीएमसी में शामिल हो गए है। इसमें मुकुल रॉय, तन्मय घोष, बिस्वजीत दास और सौमेन रॉय का नाम शामिल है।