UK इंटेलिजेंस चीफ ने दिया विवादित बयान, रूस और चीन को बताया आतंकवाद जैसा खतरा
दुनिया भर में चीन अपनी ताकत बढ़ाता जा रहा है। इस बीच यूनाइटेड किंगडम की खुफिया एजेंसी के प्रमुख ने ब्रिटेन को चेताया है और कहा है कि ब्रिटेन और उसके सहयोगियों के लिए चीन सबसे बड़ा खतरा बन चुका है। MI6 के चीफ रिचर्ड मूर ने कहा चीन, रूस, ईरान और आतंकवाद यह चार ऐसे बड़े खतरे हैं जिनका सामना ब्रिटेन की खुफिया एजेंसियों को इस अस्थिर दुनिया में करना पड़ रहा है। उन्होंने चीन, रूस और ईरान को आतंकवाद जैसा खतरा बताया है।
रिचर्ड मूर ने ब्रिटेन की खुफिया सेवा का प्रमुख बनने के बाद अपने पहले संबोधन में खतरे की अलग-अलग नेचर के बारे में कहा। मूर ने बताया कि चीन की खुफिया एजेंसियां हमारी पहली प्राथमिकताओं में शुमार है। मूर ने चीन को ब्रिटेन से बिल्कुल अलग बताते हुए कहा की चीन, यूके और उसके सहयोगि देशों के खिलाफ बड़े पैमाने पर जासूसी करवा रहा है। उनकी मंशा ब्रिटेन के राजनीतिक निर्णयों को प्रभावित करने की है। रिचर्ड मूर ने अपने संबोधन में आगे कहा कि चीन किसी देश की संप्रभुता और लोकतंत्र को खत्म करने के लिए ‘कर्ज के जाल, डाटा खुलासे’ का इस्तेमाल कर रहे हैं।
मूर ने कहा, ‘चीन ताइवान के मुद्दे का हल निकलने के लिए अपनी मिलिट्री शक्तियों को बढ़ा रहा है और जरुरत पड़ने पर इस पार्टी की मंशा है कि वो फोर्स का इस्तेमाल कर इस मुद्दे को हल करे। इससे पूरे विश्व में स्थिरता और शांति को भारी खतरा पैदा हो सकता है। मूर ने कहा कि रूस जैसे देश से भी हमे खतरा है। उन्होंने कहा कि मॉस्को स्पॉन्सर कीलिंग करवा रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि इंग्लैंड में पूर्व जासूस सेरजेई स्क्रिपल को साल 2018 में जहर दे दी गई। उन्होंने कहा, रूस की इन गतिविधियों के खिलाफ हमें और हमारे सहयोगियों को खड़ा होना चाहिए।