NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जस्टिस सुनील कुमार अवस्थी ने मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद से इस्तीफा दिया

जस्टिस सुनील कुमार अवस्थी ने संविधान के अनुच्छेद 217 के खंड (1) के उपबंध (अ) का अनुपालन करते हुए 02 जनवरी, 2021 से मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। विधि एवं न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग ने आज इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है।

सुनील कुमार अवस्थी 15 अक्टूबर, 1985 को सिविल जज क्लास -II के रूप में न्यायिक सेवा में शामिल हुए थे और उन्होंने एक न्यायिक अधिकारी के रूप में विभिन्न स्थानों में विभिन्न पदों पर कार्य किया। उन्हें 13 अक्टूबर, 2016 को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था और 17 मार्च, 2018 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था।

Ankit Anand

READ IT TOO- 14 फरवरी से तेजस एक्सप्रेस की यात्रा शुरू, जाने कैसे करे बुकिंग