NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कैलिफोर्निया – अराजक तत्वों ने गिराई महात्मा गाँधी की प्रतिमा, खालिस्तानियों पर शक

अमेरिका के कैलिफोर्निया के एक पार्क में स्थित महात्मा गाँधी के मूर्ति को कुछ अराजक तत्वों ने गिरा दिया। इस घटना के बाद अमेरिका में मौजूद भारतीय मूल के लोगों ने इसकी निंदा की है। उन्होंने प्रशासन से दोषियों को पकड़ने और उनपर कड़ी करवाई करने की मांग की है। अमेरिका में मौजूद एक ‘खालिस्तान समर्थक संगठन’ ने इस घटना के बाद ख़ुशी जाहिर की है। मालूम हो कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब अमेरिका में महात्मा गाँधी की प्रतिमा से बदसलूकी की गई हो।

पिछले साल दिसंबर में भी खालिस्तानियों ने मूर्ति को क्षत – विक्षत कर दिया था। छह फीट ऊंची और लगभग 300 किलो वजन की यह कांस्य मूर्ति उत्तरी कैलिफोर्निया के सिटी ऑफ डेविस के सेंट्रल पार्क में लगी थी। इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे इसे नीचे से काटा गया और चेहरे को क्षतिग्रस्त किया गया है। 27 जनवरी को सुबह पार्क के एक कर्मचारी को यह मूर्ति गिरी मिली थी।

भारत ने जताई आपत्ति

भारत ने शनिवार को कैलिफोर्निया के डेविस शहर में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा के साथ हुई बर्बरता की कड़ी निंदा की और इस घृणित कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग करते हुए अमेरिका के सामने ये मामला उठाया। भारत के विदेश मंत्रालय ने इस घटना पर कहा कि भारत सरकार शांति और न्याय के सार्वभौमिक सम्मान के खिलाफ इस दुर्भावनापूर्ण और घृणित कार्य की कड़ी निंदा करती है। इसके साथ ही कहा गया कि वाशिंगटन में भारतीय दूतावास ने इस मामले की गहन जांच के लिए अमेरिकी विदेश विभाग के साथ मामला उठाया है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की है।

ये भी पढे- ‘कोहली को शांत रखा तो भारत पर बनेगा दबाब’ : इंग्लैंड कोच ग्राहम थोर्म