बुधवार, मार्च 29, 2023

शहीद दिवस स्पेशल: इस स्कूल में ‘बापू’ को रोज याद किया जाता है

आज 30 जनवरी यानी शहीद दिवस, सोचा याद दिलाता चलूं, क्योंकि हम भारतीय भुलक्क्ड़ बहुत होते है। हर छोटी-बड़ी बातों को भूलने की आदत होती है। मैं अक्सर बैठे-बैंठे सोचता हूँ, वह कैसा पल रहा होगा, वह दिन कितने वीरान रहें होंगे, वह रातें कितनी खामोश रही होगी जिन हाथों ने बन्दूक चलाएं होंगे, उन हथेलियों का क्या हुआ होगा। ऐसे ही अनेको सवाल लिए आँखे शहीद दिवस के दिन बापू की तस्वीरों को निहारती है और आँखें चुप-चुप रोती रहती है। फिर भुलने की बीमारी से निजात पाने की कोशिश में लग जाता हूँ।

बता दें कि, भारत से 19वीं शताब्दी के अंत में मलेशिया जा बसे ए वीरास्वामी और ए एम एस सुपिहा पिल्ले ने एक स्कूल के लिए अपनी 2 एकड़ जमीन दान में दी। वीरास्वामी के बेटे सांबनाथन और पिल्ले के बेटे पेरीस्वामी ने स्कूल के लिए फंड जुटाने की जिम्मेदारी उठाई। उन्होंने इमारत बनाने और मशूहर वास्तुविद बी एम इवर्सन की सेवाएं लेने के लिए 25-25 हजार डॉलर दान में दिए। उनके इस कदम से प्रेरित होकर नारियल बगान में काम करने वाले मजदूरों ने भी कुल 7,000 डॉलर की रकम जुटाने में मदद की।

कुआला कांगसर के तत्कालीन ब्रिटिश जिलाधिकारी एम जे मैकेंजी स्मिथ ने तब इस स्कूल को भारतीयों की उद्यमशीलता और व्यक्तिगत कुर्बानी का नतीजा बताया था। आज इस स्कूल में करीब 600 बच्चे पढ़ते हैं। रोजाना सुबह एक मिनट इस स्कूल में बापू को याद किया जाता है। बापू की शिक्षा का यह स्कूल जीता-जागता मिसाल है।

Sachin Sarthak

READ IT TOO- कैलिफोर्निया – अराजक तत्वों ने गिराई महात्मा गाँधी की प्रतिमा, खालिस्तानियों पर शक

लोकप्रिय

प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री...

मुंबई में 28 मार्च, 2023 को आयोजित हो रही पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक के दौरान जी20 व्यापार वित्त सहयोग...

भारत की जी20 अध्‍यक्षता के तहत पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक 28 से 30 मार्च, 2023 तक मुंबई में आयोजित...

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत 31,000 से अधिक रोजगार जुटाए जाने से ग्रामीण रोजगार को काफी बढ़ावा मिलेगा

ग्रामीण रोजगार को अधिक बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय 19 कैप्टिव नियोक्ताओं के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर रहा है,...

केंद्र सरकार ने तुअर दाल के भंडार की ताजा स्थिति की निगरानी के लिए समिति का गठन किया

उपभोक्ता कार्य विभाग ने अपर सचिव निधि खरे की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। यह समिति राज्य सरकारों के साथ मिलकर...
NewsExpress