बीएसपी प्रमुख मायावती ने यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी पर कसा तंज, कहा- “सरकारी खजाने की…”

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नज़दीक आ रहे है। आरोप प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो रहा है। ऐसे में बीएसपी प्रमुख मायावती ने विपक्षी दलों पर तंज कसा है।

बीएसपी प्रमुख मायावती ने विपक्षी पार्टी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि चुनाव से पहले जो जनसभाएं की जा रही हैं, वह जनता के पैसे और सरकारी कर्मचारियों की भीड़ के बूते की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बीएसपी की कार्यशैली और चुनाव को लेकर तौर-तरीके अलग हैं और हम किसी दूसरी पार्टी की नकल नहीं करते हैं।

बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि सत्ता के लोगों को ठंड में जो गर्मी चढ़ी है, वह सरकार के और गरीबों के खजाने की गर्मी है। साथ ही कहा कि हमारी पार्टी गरीबों-मजलूमों की पार्टी है, दूसरी पार्टियों की तरह धन्ना सेठों-पूंजीपतियों की पार्टी नहीं है।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान के जवाब में कहा, “जब बीजेपी और कांग्रेस जैसी पार्टियां केंद्र या जिन भी राज्यों की सत्ता में होती हैं तो ये पार्टियां केंद्र और संबंधित राज्यों में चुनाव घोषित होने से लगभग दो ढाई महीने पहले खूब ताबड़तोड़ हवा-हवाई घोषणायें, शिलान्यास, उदघाटन और लोकार्पण आदि करती हैं।

साथ ही मायावती ने कहा कि उसकी आड़ में सरकारी खर्च से खूब चुनावी जनसभायें भी करती हैं, जिस पर इनकी पार्टी का नहीं बल्कि हमारी आम जनता का ही सरकारी पैसा पानी की तरह काफी बेदर्दी से बहा दिया जाता है। इसमें आधी भीड़ सरकारी कर्मचारियों की और आधी भीड़ टिकट चाहने वालों की होती हैं। ये सब हमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब जैसे राज्यों में देखने को मिल रहा है।

गौरतलब है कि 30 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुरादाबाद, अलीगढ़, उन्नाव में बीजेपी की जनविश्वास यात्रा के दौरान बीएसपी पर हमला करते हुए कहा था कि बहनजी की तो ठंड ही उतर नहीं रही। चुनाव आ गया है और वह प्रचार करने के लिए भी निकल नहीं रही हैं। उन्होंने कहा, “लगता है, वह पहले ही हार से भयभीत हो गई हैं।