शनिवार, मार्च 25, 2023

चेल्सी के साथ मैच से पहले लिवरपूल के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए

लिवरपूल के मैनेजर जर्गन क्लोप ने बताया की उनके टीम में तीन कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। आगे उन्होंने कहा कि लेकिन चेल्सी के साथ रविवार को होने वाले मैच में इससे कोई असर नहीं पड़ेगा। क्लोप ने कहा, ‘हमारी टीम में तीन नए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें कर्मचारी भी शामिल हैं। इसलिए यह समय इतना अच्छा नहीं है।’

आगे उन्होंने कहा, ‘संक्रमित कर्मचारियों को अगल कर दिया गया है और हम भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने संक्रमित व्यक्तियों का नाम लेने से साफ इनकार कर दिया है।

जब उसने पूछा गया कि, क्या लिवरपूल का चेल्सी के साथ होने वाले मैच को स्थगित किया जा सकता है, तो इस पर क्लोप ने जवाब दिया कि ‘फिलहाल अभी नहीं , लेकिन आगे के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।’

उन्होंने यह भी बताया की, ‘हमने ऐसी समस्या कभी नहीं देखी थी जहां आए दिन टीम में कोरोना के नए मामले मिल रहे हैं। हमारे ऊपर एक-एक दिन भारी पड रहा है। यह ऐसा है जैसा कि आप सुबह बिल्कुल मैच के लिए तैयार होते हो, लेकिन बाद में ऐसी खबरें आपको सोचने पर मजबूर कर देती हैं। हमें फिलहाल धर्य रखना होगा और सब बेहतर होने तक इंतजार करना होगा।’

बाता दें कि, टाइटल प्रतिद्वंद्वियों चेल्सी के खिलाफ लिवरपूल का मैच काफी अहम है। जिसमें मैनचेस्टर सिटी अंक तालिका में टॉप पर है। वहीं, चेल्सी दूसरे तो लिवरपूल तीसरे स्थान पर है।

लोकप्रिय

प्रधानमंत्री ने रमजान की शुरुआत पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रमजान की शुरुआत पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं। अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा; “रमजान की शुरुआत की हार्दिक शुभकामनाएं।” Best wishes...

एनएचएआई द्वारा बाधा रहित टोलिंग सिस्टम और इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम पर हैकथॉन का आयोजन

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा इलेक्ट्रॉनिक टोलिंग के लिए निगमित की गई भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (आईएचएमसीएल) और एमईआईटीवाई के तत्वावधान में...

केंद्रीय विद्युत और एनआरई मंत्री “बायोमास 3पी – पैलेट टू पावर टू प्रॉस्पेरिटी” पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार कल नई दिल्ली में “बायोमास 3पी - पैलेट टू पावर टू प्रॉस्पेरिटी” पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रही है।...

सर्बानंद सोनोवाल ने बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय (एमओपीएसडब्‍ल्‍यू) के रीयल-टाइम प्रदर्शन निगरानी डैशबोर्ड ‘सागर मंथन’ का उद्घाटन किया

केन्‍द्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग और आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने एमओपीएसडब्‍ल्‍यू के रीयल टाइम प्रदर्शन निगरानी डैशबोर्ड - मंत्रालय और अन्य सहायक कंपनियों...
NewsExpress