Breaking News

NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Australian Open 2022: छठी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे राफेल नडाल , रविवार को होगा फाइनल मुकाबला

राफेल नडाल ने धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखते हुए छठी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। अब राफेल नडाल अपना 21वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने से मात्र एक दूर हैं। अगर नडाल फाइनल जीत जाते हैं तो वह 21 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले पहले मेंस टेनिस खिलाड़ी बन जाएंगे। उन्होंने सेमीफाइनल में सातवीं सीड इटली के माटिओ बैरेटिनी को मात दी है। हार्ड कोर्ट पर नडाल कि यह 500वीं जीत है। साथ ही अबतक वह 29 बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं।

वहीं 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नडाल ने शुक्रवार को माटिओ बैरेटिनी को मात देकर छठी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने रॉड लेवर एरेना में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में इटली के बैरेटिनी को तीन सेटों तक चले मुकाबले में शिकस्त दी। नडाल ने 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से मुकाबला अपने नाम किया।

फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। फाइनल में नडाल का सामना डेनिल मेदवेदेव और स्टेफानोस सितसिपास के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता से होगा। अगर नडाल फाइनल भी जीत जाते हैं तो वह सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर से भी आगे निकल जाएंगे और 21वां ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम कर लेंगे।