Australian Open 2022: छठी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे राफेल नडाल , रविवार को होगा फाइनल मुकाबला
राफेल नडाल ने धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखते हुए छठी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। अब राफेल नडाल अपना 21वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने से मात्र एक दूर हैं। अगर नडाल फाइनल जीत जाते हैं तो वह 21 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले पहले मेंस टेनिस खिलाड़ी बन जाएंगे। उन्होंने सेमीफाइनल में सातवीं सीड इटली के माटिओ बैरेटिनी को मात दी है। हार्ड कोर्ट पर नडाल कि यह 500वीं जीत है। साथ ही अबतक वह 29 बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं।
It's a sixth #AusOpen final for @RafaelNadal 🙌
He outlasts Matteo Berrettini in a 6-3 6-2 3-6 6-3 thriller 👏 #AusOpen · #AO2022
🎥: @wwos · @espn · @eurosport · @wowowtennis pic.twitter.com/UIbtfGbKvq— #AusOpen (@AustralianOpen) January 28, 2022
वहीं 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नडाल ने शुक्रवार को माटिओ बैरेटिनी को मात देकर छठी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने रॉड लेवर एरेना में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में इटली के बैरेटिनी को तीन सेटों तक चले मुकाबले में शिकस्त दी। नडाल ने 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से मुकाबला अपने नाम किया।
500th win on hard court.
6th #AusOpen Final.
29th Grand Slam Final.@RafaelNadal still got it 💪🇪🇸🎥: @AustralianOpen | #AO2022 pic.twitter.com/KbWGzq2XeH
— ATP Tour (@atptour) January 28, 2022
फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। फाइनल में नडाल का सामना डेनिल मेदवेदेव और स्टेफानोस सितसिपास के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता से होगा। अगर नडाल फाइनल भी जीत जाते हैं तो वह सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर से भी आगे निकल जाएंगे और 21वां ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम कर लेंगे।