NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मंडी हाउस में कृषि कानून के खिलाफ छात्र संगठनो  का  प्रदर्शन

मंडी हाउस में कृषि कानून के खिलाफ और किसानो को समर्थन देने के लिए छात्र संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं दिल्ली पुलिस ने मंडी हाउस में धारा-144 लगा दिया हैं। धारा-144 लगने के बाद पुलिस ने छात्रों को वापस जाने को कहा। बता दें कि छात्र संगठन मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक मार्च करने वाले थे।

इस विरोध में शामिल होने वाले संगठनों में NSUI, AISA, AIPWA, CYSS शामिल रहे। हालांकि, पुलिस ने कोरोना का हवाला देते हुए सभी को वापस जाने के लिए बोला और कहा जो नहीं जायेगा उसके ऊपर क़ानूनी कार्यवाही होंगी।

पुलिस के लगातार मना करने के बावजूद भी कुछ छात्र सड़क पर बैठ गए। साथ ही पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। छात्र संगठन ने गिरफ्तार किसानो को रिहा करवाने की मांग की। साथ ही तीनो कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई।

मंडी हाउस पर स्थिति काफी तनावपूर्ण रही। बड़ी संख्या में छात्रों का तांता होने के कारण पुलिस सुरक्षाकर्मियों की भारी संख्या में तैनाती की गई हैं। साथ ही दिल्ली पुलिस, सीआईएसएफ और सीआरपीएफ के महिला दस्ते को तैनात किया गया है। वही कुछ घंटो बाद छात्रों ने अपना आंदोलन खत्म कर दिया।

यह भी पढ़े : मंच से गिरे हैं, हौसले से नहीं- हँसिए मत