NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास ने अफसरों को दी धमकी, FIR दर्ज; देखे वीडियो

जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बेटे और सपा गठबंधन के प्रत्याशी अब्बास अंसारी ने सरकार बनने पर प्रदेश के अफसरों से हिसाब-किताब की धमकी दी है। सुभा सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अब्बास का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अब्बास अंसारी ने अखिलेश यादव का नाम लेकर कहा है कि ट्रांसफर से पहले अधिकारियों का हिसाब-किताब होगा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एडीजी लॉ प्रशांत कुमार की ओर से कार्रवाई करने का आदेश दिया है। अब्बास के खिलाफ मऊ पुलिस ने FIR भी दर्ज कर लिया है।

वीडियो में अब्बास ने कहा है कि, ”मैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्ययक्ष अखिलेश यादव जी से कहकर आया हूं कि छह महीने तक किसी की अधिकारी का ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं होगी भइया। जो यहां है, वो यहीं रहेगा, पहले उनका हिसाब किताब होगा। उसके बाद उनके जाने के सर्टिफिकेट पर मुहर लगाई जाएगी।”

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने वीडियो वायरल होने के बाद इसका संज्ञान लिया है। वीडियो की जांच के बाद उन्होंने अंसारी के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इस बीच मऊ पुलिस ने भी सपा प्रत्याशी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।