‘ऐसी सुरक्षा तो पकिस्तान बॉर्डर पर भी नहीं’ गाज़ीपुर बॉर्डर पहुंचकर बोली हरसिमरत कौर बादल
पूर्व कैबिनेट मंत्री और अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने गाज़ीपुर बॉर्डर पहुंचकर कहा कि मैंने ऐसी सुरक्षा पाकिस्तान और भारत के बॉर्डर पर भी नहीं देखी है, जैसे दिल्ली पुलिस ने गाज़ीपुर बॉर्डर पर लगा रखी है। उन्होंने बताया कि ये सुरक्षा घेरा कुल 3 किलोमीटर का है, जिसमे अलग – अलग लेयर्स बनाए गए हैं। हरसिमरत कौर के मुताबिक़ यह सुरक्षा कुल 13 लेयर की है।
आपको बता दे कि आज विपक्षी दलों का एक दस्ता गाज़ीपुर बॉर्डर पहुंचा हुआ था। इस दस्ते में आठ राजनीतिक दलों के 15 सांसद शामिल थे। इन सांसदों में अकाली दल की सांसद में अकाली दल की हरसिमरत कौर, डीएमके सांसद कनिमोझी, टीएमसी सांसद सौगात रॉय और एनसीपी की सुप्रिया सुले शामिल थी। पुलिस ने इन सांसदों को आगे नहीं बढ़ने दिया और बैरिकेट्स के इस तरफ इस रोक लिया।
जब विपक्षी दलों के सांसद गाज़ीपुर बॉर्डर पहुंचे हुए तो वहां पर कीलें हटा ली गई। कीलें हटाने की सवाल पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि हम कीलों को हटा नहीं रहे हैं, बल्कि उनकी जगह को बदला जा रहा है। पुलिस ने बताया कि आम नागरिक को इस रास्ते से आवाजाही में दिक्कत हो रही थी, इसलिए उन्होंने ये कदम उठाया है।
ये भी पढे- अमेरिका ने किया भारत का समर्थन, पढ़े कंगना ने क्या कहा