NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
यूपी एमएलसी नामांकन करने पहुंचे सपा प्रत्याशी को BJP कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा, जाने पूरी खबर

यूपी में होने वाले विधान परिषद चुनाव की 30 सीटों पर नामांकन करने का आज अंतिम दिन है। ऐसे में अपना-अपना नामांकन करने सभी पार्टियों के उम्मीदवार पहुंच रहे हैं। मगर इस बीच एमएलसी चुनाव के नामांकन के दौरान फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में जमकर हुआ बवाल। नामांकन करने पहुंचे सपा प्रत्याशी हरीश यादव के साथ भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जमकर मारपीट की। इसी दौरान सपा प्रत्याशी के उन लोगों ने कपड़े भी फाड़ दिए। हालात बिगड़ते देख हरीश यादव मौके से भागकर नामांकन कक्ष में पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर मोहम्मदाबाद नगर पंचायत से सपा प्रत्याशी हरीश यादव अपना नामांकन करने कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां भाजयुमो कार्यकर्ताओं से उनकी बहस हो गई। जिसके बाद उन्हें कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं, भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने हरीश के कपड़े तक फाड़ दिए। पुलिस कर्मियों ने उन्हें किसी तरह वहां से बचाया। तब वह बिना चप्पल के ही नामांकन कक्ष में पहुंचे।

बताया जा रहा है कि भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त भी भाजपा से उम्मीदवार हैं और वह भी विधान परिषद के लिए अपना पर्चा भरने कलेक्ट्रेट आये थे। इसी दौरान सपा प्रत्याशी हरीश यादव भी वहां पहुंच गए और जमकर बवाल हो गया।