यूपी एमएलसी नामांकन करने पहुंचे सपा प्रत्याशी को BJP कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा, जाने पूरी खबर
यूपी में होने वाले विधान परिषद चुनाव की 30 सीटों पर नामांकन करने का आज अंतिम दिन है। ऐसे में अपना-अपना नामांकन करने सभी पार्टियों के उम्मीदवार पहुंच रहे हैं। मगर इस बीच एमएलसी चुनाव के नामांकन के दौरान फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में जमकर हुआ बवाल। नामांकन करने पहुंचे सपा प्रत्याशी हरीश यादव के साथ भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जमकर मारपीट की। इसी दौरान सपा प्रत्याशी के उन लोगों ने कपड़े भी फाड़ दिए। हालात बिगड़ते देख हरीश यादव मौके से भागकर नामांकन कक्ष में पहुंचे।
#Farrukhabad – एमएलसी चुनाव के नामांकन के दौरान हुआ बवाल,सपा भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट.@Uppolice @fatehgarhpolice#MLCelection pic.twitter.com/h8c1CksHIb
— ASHISH YADAV (@AshishYadavknp) March 21, 2022
जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर मोहम्मदाबाद नगर पंचायत से सपा प्रत्याशी हरीश यादव अपना नामांकन करने कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां भाजयुमो कार्यकर्ताओं से उनकी बहस हो गई। जिसके बाद उन्हें कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं, भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने हरीश के कपड़े तक फाड़ दिए। पुलिस कर्मियों ने उन्हें किसी तरह वहां से बचाया। तब वह बिना चप्पल के ही नामांकन कक्ष में पहुंचे।
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्रांतर्गत एमएलसी चुनाव नामांकन के दौरान सपा व बीजेपी कार्यकर्ताओं के मध्य हुई कहासुनी के सम्बंध मे अपर पुलिस अधीक्षक #Fatehgarhpolice द्वारा दी गयी वीडियो बाइट। pic.twitter.com/soYqm14P9R
— FATEHGARH POLICE (@fatehgarhpolice) March 21, 2022
बताया जा रहा है कि भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त भी भाजपा से उम्मीदवार हैं और वह भी विधान परिषद के लिए अपना पर्चा भरने कलेक्ट्रेट आये थे। इसी दौरान सपा प्रत्याशी हरीश यादव भी वहां पहुंच गए और जमकर बवाल हो गया।