गर्मी से खुद को बचाने के घरेलू उपाय
गर्मियां शुरू हो चुकी हैं।अत्यधिक गर्मी और चिलचिलाती धूप के कारण जीवन से शांति दूर होती दिख रही है। ऐसे में बिजली का गुल हो जाना और पंखे से भी गर्म हवा का निकलना मुसीबत को और बढ़ा देता है। आज हम आपको इन परेशानियों से निजात पाने का घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जिसको फॅालो कर आप इस परेशानी से कुछ हद तक निजात पा सकते हैं।
गर्मी से निपटने के खास उपाय
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल कम करें
हम घरों में बहुत बार लाइट्स और टीवी को खुला छोड़ देते हैं, ऐसा करने से बिजली के बिल के साथ-साथ हमारे घर में गर्मी भी बढ़ती है, जिस कमरे में अधिक पॉवर की लाइट्स या टीवी चलते हैं, उसमें अन्य कमरे की तुलना में अधिक गर्मी होती है. इसे ध्यान में रखते हुए कमरे में मरकरी बल्ब की बजाय एलईडी का इस्तेमाल करें। कंप्यूटर-टीवी जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल न होने पर उन्हें बंद रखें।
पेड़-पौधे लगाएं
घर को ठंडा रखने के लिए हम पेड़-पौधों का अच्छे से इस्तेमाल कर सकते है। इससे घर की खूबसूरती के साथ-साथ हम घर को ठंडा भी रख सकते हैं. घर को ठंडा रखने के लिए पेड़-पौधों से अच्छा कोई प्राकृतिक तरीका नहीं हो सकता। घर के बाहर और अंदर पेड़ लगाएं। घर के अंदर पौधे लगाने के लिए आपको बाजार में आसानी से विकल्प मिल जाएंगे। जैसे ऐरीका पाम (Areca Palm),पाइन प्लांट (Pine Plant),एलोवेरा (Aloe Vera),स्पाइडर प्लांट (Spider Plant),मनी प्लांट (Money Plant),ड्रसिना पौधा (Dracaena Plant),स्नेक प्लांट (Snake Plant) इत्यादी.
फॉल सीलिंग लगवाएं
छतों पर फॉल सीलिंग लगवाएं. इससे छत के नीचे एक अतिरिक्त परत बनती है और धूप के कारण छत के गर्म होने का असर कमरे के अंदर कुछ खास नहीं पड़ता है. इसकी एक और खासियत यह है कि इससे कमरे की खूबसूरती भी बढ़ती है.
किचन में चिमनी लगवाएं
महिलाएं अपना सबसे ज्यादा वक्त किचन में बिताते हैं, और सबसे ज्यादा गर्मी भी किचन से ही निकलती है, घर को ठंडा रखने के लिए आप किचन में चिमनी लगवाकर घर की गर्मी को बाहर निकाल सकते हैं.
वॉटर बेस्ड पेंटिंग भी गर्मी रोकने में असरदार
ऑयल बेस्ड पेंटिंग बहुत से लोगों को पसंद होता है और यह स्टेटस से भी जुड़ा होता है. हालांकि इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इससे कमरा गर्म होने लगता है. कमरे के तापमान को कम रखने के लिए वॉटर बेस्ड पेटिंग का इस्तेमाल करना चाहिए.
दीवारों पर सफेद पेंट का इस्तेमाल करें
घर की बाहरी दीवार को कम गर्म होने के लिए ऊर्जा को रिफ्लेक्ट करने वाले सफेद पेंट का इस्तेमाल करना चाहिए. छत पर भी यहीं रंग करवाना चाहिए.
खिड़कियां सही दिशा में लगवाएं
सूर्य पूर्व में उगता है और पश्चिम में अस्त होता है. अगर आपके घर में पूर्व और पश्चिम में खिड़कियां हैं तो सूर्य के उदय और अस्त होते समय घर में बहुत गर्मी प्रवेश करेगी। इसी वजह से दक्षिण और पश्चिम दिशा में खिड़की लगाना चाहिए। हालांकि खिड़की ऐसी जगह पर लगवाना चाहिए जिससे घर के अंदर हवा प्रवेश कर सके।