NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
रायपुर एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर क्रैश से मचा हड़कंप, दोनों पायलटों की हुई मौत; CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी

छत्तीसगढ़ में रायपुर एयरपोर्ट पर एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि दोनों ही पायलटों की इस हादसे में मौत हो गई है। सीएम ने बताया कि दोनों पायलट, कैप्टन श्रीवास्तव और कैप्टन पांडा की इस दुखद हादसे में मौत हो गई है। उन्होंने मृतक पायलटों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि क्रैश के बाद दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिन्हें फ़ौरन रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मगर अस्पताल में दोनों की मौत हो गई। हेलीकॉप्टर क्रैश की बारीकी से जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक यह एक अगस्ता हेलीकॉप्टर था, जिसे राज्य सरकार के काम के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, ‘अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली। इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है। इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। ॐ शांति:’

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर हेलिकॉप्टर क्रैश घटना की एयरपोर्ट निदेशक राकेश सहाय ने पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि रनवे के अंतिम छोर पर यह क्रैश हुआ। देर शाम माना थाना क्षेत्र के करीब यह हादसा हुआ।