कर्नाटक मस्जिद मामला: हर जगह निकल रहे मंदिर, अब मंगलूरु से भी आई बड़ी खबर
आज के वक्त में मंदिर मस्जिद का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। ताजा मामला कर्नाटक के मंगलूरु से सामने आया है, इलाके में एक पुरानी मस्जिद की मरम्मत के दौरान उसके नीचे मंदिर जैसा वास्तुशिल्प डिजाइन मिले हैं, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
दरअसल यहां के गुरुपरा तालुक में मलाली मार्केट में एक मस्जिद परिसर में मरम्मत का काम चल रहा था, जिसके दौरान मस्जिद के अंदर से वास्तुकला का डिजाइन सामने आया जो मंदिर से काफी मिलता जुलता है।
ये भी पढ़े-विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान बिजली गुल, 4 लोग हुए निलंबित
मामला इतना बढ़ गया कि विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने जिला प्रशासन से अपील कर दी, कि दस्तावेजों की पुष्टि होने तक मरम्म का काम रोक दिया जाए।
मस्जिद प्रशासन ने 21 अप्रैल को इसकी मरम्मत शुरू करवाई थी, जिसके एक हिस्से को पहले ही गिराया जा चुका है। और जब दूसरे हिस्से को गिराना शुरू किया तो अंदर से जो वास्तुशिल्प निकलकर सामने आया उसे पुराने मंदिर का वास्तुशिल्प बताया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि देश में पहले ही ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर विवाद चल रहा है। जिसमें हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि 16वीं शताब्दी में मंदिर को गिराकर वहां मस्जिद का निर्माण किया गया था।
ज्ञानवापी विवाद में हिंदू पक्ष का दावा है कि मस्जिद का निर्माण 16 वीं शताब्दी में एक मंदिर के विध्वंस के बाद किया गया था, जबकि मुस्लिम पक्ष पूजा स्थल अधिनियम का उल्लेख कर रहा है। मुस्लिम पक्ष पूजा स्थल कानून का जिक्र कर रहा है जिसके मुताबिक 15 अगस्त 1947 के बाद से किस भी धार्मिक स्थल या पूजा स्थल को बदलने से रोकता है।