शनिवार, मार्च 25, 2023

DL से मिली मुक्ति, WhatsApp दिखाकर चालान से छुट्टी।

भारत सरकार ने WhatsApp यूजर्स के लिए एक नई सुविधा को शुरू किया है जिससे सरकारी सर्विस का फायदा उठाना पहले से और भी आसान हो जाएगा।

बता दें कि व्हाट्सऐप पर यूजर्स के लिए Digilocker Services को लाया गया है, बता दें कि इस नई सर्विस के आने के बाद यूजर्स व्हाट्सऐप पर ही अपने ड्राइविंग लाइसेंस (DL), आरसी आदि जरूरी दस्तावेजों को डाउनलोड कर सकेंगे, यानी अगर आप गलती से घर पर अपना डीएल भूल गए हैं तो अब आप व्हाट्सऐप पर डीएल डाउनलोड करके दिखाने से आप चालान कटवाने से बच सकेंगे।

सरकार ने डिजिलॉकर सर्विस को व्हाट्सऐप पर MyGov Helpdesk के जरिए उपलब्ध कराया है। अगर आपको आसान भाषा में समझाएं तो आप बस एक मैसेज भेजकर डिजिलॉकर सर्विस को इस्तेमाल कर सकेंगे।

इन दस्तावेजों को कर पाएंगे डाउनलोड
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड
RC
CBSE 10th पासिंग सर्टिफिकेट
10वीं कक्षा मार्कशीट
टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी
इंश्योरेंस पॉलिसी डॉक्यूमेंट
12वीं कक्षा मार्कशीट
DigiLocker Services on WhatsApp: ऐसे करें डाउनलोड
1) सबसे पहले आपको अपने फोन में +91 9013151515 नंबर को सेव करना होगा। नंबर को सेव करने के बाद फोन में WhatsApp ऐप को ओपन करें।
2) व्हाट्सऐप ओपन करने के बाद इस नंबर के साथ चैट बॉक्स को ओपन करें और फिर Namaste या Hi या Digilocker टाइप करके भेज दें।
3) इसके बाद आपको दो ऑप्शन्स मिलेंगे, COWIN सर्विस और डिजिलॉकर सर्विस।
4) जैसे ही आप डिजिलॉकर सर्विस को चुनेंगे, आपके आधार से इस बात को चेक किया जाएगा और फिर आपको एक ओटीपी मिलेगा।
5) वेरिफाई होने के बाद ये आपको बताएगा कि आपके Digilocker में कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स उपलब्ध हैं।
6) इसके बाद उस दस्तावेज के साथ जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर है, उसे डालें और फिर आपको ओटीपी मिलेगा। ओटीपी वेरिफाई करने के बाद आप आसानी से डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर सकेंगे।

लोकप्रिय

प्रधानमंत्री ने रमजान की शुरुआत पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रमजान की शुरुआत पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं। अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा; “रमजान की शुरुआत की हार्दिक शुभकामनाएं।” Best wishes...

एनएचएआई द्वारा बाधा रहित टोलिंग सिस्टम और इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम पर हैकथॉन का आयोजन

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा इलेक्ट्रॉनिक टोलिंग के लिए निगमित की गई भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (आईएचएमसीएल) और एमईआईटीवाई के तत्वावधान में...

केंद्रीय विद्युत और एनआरई मंत्री “बायोमास 3पी – पैलेट टू पावर टू प्रॉस्पेरिटी” पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार कल नई दिल्ली में “बायोमास 3पी - पैलेट टू पावर टू प्रॉस्पेरिटी” पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रही है।...

सर्बानंद सोनोवाल ने बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय (एमओपीएसडब्‍ल्‍यू) के रीयल-टाइम प्रदर्शन निगरानी डैशबोर्ड ‘सागर मंथन’ का उद्घाटन किया

केन्‍द्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग और आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने एमओपीएसडब्‍ल्‍यू के रीयल टाइम प्रदर्शन निगरानी डैशबोर्ड - मंत्रालय और अन्य सहायक कंपनियों...
NewsExpress