DRI की टीम को मिली बड़ी सफलता, गुजरात के कच्छ में बरामद की 500 करोड़ की कोकीन
गुजरात के कच्छ जिले में मुंद्रा बंदरगाह के पास राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने एक कंटेनर से 56 किलो कोकीन जब्त की है, जिसकी कीमत तकरीबन 500 करोड़ रुपये बताई जा रही है। गुरुवार को एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। हालांकि डीआरआई के अधिकारियों द्वारा जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। मगर इसके 500 करोड़ रुपये के कीमत होने की आशंका जताई जा रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक किलोग्राम कोकीन की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है।
Directorate of Revenue Intelligence (DRI) recovered 52 kg of cocaine, estimated to be valued at over Rs 500 crores in the international illicit market, from an import consignment at Mundra port yesterday, says the agency.
— ANI (@ANI) May 27, 2022
डीआरआई के अधिकारी ने कहा कि खुफिया जानकारी के बाद टीम ने उस कंटेनर की जांच कि जो कुछ वक़्त पहले विदेश से मुंद्रा बंदरगाह पर पहुंचा था और पास के कंटेनर फ्रेट स्टेशन पर रखा गया था। उन्होंने कहा कि डीआरआई टीम ने 56 किलो कोकीन बरामद किया, जो आयातित वस्तुओं के अंदर छिपा रखा गया था।
DRI seizes 52 kg Cocaine worth over Rs 500 crore under Operation Namkeen.
Read more ? https://t.co/T5cTUcjdw3 pic.twitter.com/tRo3HyRcVR
— CBIC (@cbic_india) May 26, 2022
गौरतलब है कि एक महीने पहले ही कच्छ जिले के कांडला बंदरगाह के समीप डीआरआई की टीम ने एक कंटेनर स्टेशन पर छापेमारी के दौरान 1,300 करोड़ रुपये की कीमत की 260 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी।