NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
DRI की टीम को मिली बड़ी सफलता, गुजरात के कच्छ में बरामद की 500 करोड़ की कोकीन

गुजरात के कच्छ जिले में मुंद्रा बंदरगाह के पास राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने एक कंटेनर से 56 किलो कोकीन जब्त की है, जिसकी कीमत तकरीबन 500 करोड़ रुपये बताई जा रही है। गुरुवार को एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। हालांकि डीआरआई के अधिकारियों द्वारा जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। मगर इसके 500 करोड़ रुपये के कीमत होने की आशंका जताई जा रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक किलोग्राम कोकीन की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है।

डीआरआई के अधिकारी ने कहा कि खुफिया जानकारी के बाद टीम ने उस कंटेनर की जांच कि जो कुछ वक़्त पहले विदेश से मुंद्रा बंदरगाह पर पहुंचा था और पास के कंटेनर फ्रेट स्टेशन पर रखा गया था। उन्होंने कहा कि डीआरआई टीम ने 56 किलो कोकीन बरामद किया, जो आयातित वस्तुओं के अंदर छिपा रखा गया था।

गौरतलब है कि एक महीने पहले ही कच्छ जिले के कांडला बंदरगाह के समीप डीआरआई की टीम ने एक कंटेनर स्टेशन पर छापेमारी के दौरान 1,300 करोड़ रुपये की कीमत की 260 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी।