कहाँ तक पहुंचा राम मंदिर निर्माण का कार्य, इतने रुपए हुए अब तक इक्कठे
उत्तर प्रदेश अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए राशि जमा करने का काम जोर – शोर से चल रहा है। मौजूदा समय में देश भर में 1.5 लाख टुकड़ियां राम मंदिर के लिए धन इक्कठा कर रही है। उनके द्वारा किए गए धन संग्रह को 37 हज़ार लोग बैंक में जमा करवा रहे हैं।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की मानें तो सही-सही अनुमान लगाना मुश्किल है, लेकिन अब तक राम मंदिर निर्माण के लिए करीब 1000 करोड़ रुपए का धन संग्रह किया जा चूका है। उन्होंने साथ ही बताया कि कई सारे दानकर्ता की राशि बैंक में जमा नहीं हो पाई है, यानि की ये आंकड़ा 1000 करोड़ से कही ज्यादा है।
अगर बात करे मंदिर निर्माण की तो अब तक 5 मीटर की खुदाई हो चुकी है,साल 1992 में अशोक सिंघल के द्वारा आर्किटेक्ट सोमपुरा के साथ एक अनुबंध हुआ था, जिसमें अब कुछ सप्लीमेंट्री क्लॉज जोड़े गए हैं।
Wonderful news on the fund collection drive for the Ram temple. Can't wait for the construction to begin and looking forward to visiting once the temple is open to the public. #RamMandir #AyodhyaRamMandir pic.twitter.com/aarks6HDTS
— Venkat Rajendra (@Venkat_rajendra) February 12, 2021
राम मंदिर को छोड़कर बाकि जितना भी कंस्ट्रक्शन का काम किया जाना है, उसके लिए टाटा कंसल्टेंसी से अनुबंध हो चूका है। इसके अलावा कौन सा निर्माण कहाँ होना है, वास्तु शास्त्र के हिसाब से डिजाइन तैयार करवाने का काम नॉएडा की एक कंपनी को दिया गया है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि कितना कलेक्शन हो चुका, इसका सही उत्तर संभव नहीं है, आप जितना सोचते हो उतना हो चूका है। एक अनुमान के मुताबिक़ अब तक 1000 रुपए बैंक अकाउंट में आ चुके होंगे।
ये भी पढ़े –कश्मीर विकास की राह पर, जल्द होंगे विधानसभा चुनाव: तरुण चुग