NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सिद्धू मूसे वाला का परिवार नहीं चाहता उनका पोस्टमॉर्टम, पिता ने लिखा पत्र

पंजाबी गायक और कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला की रविवार शाम हत्या होने का बाज उनके परिवार वालों का कहना है कि वह उनका पोस्टमार्टम करवाना नहीं चाहते हैं। इसको लेकर परिजनों ने सिद्धू के समर्थकों के साथ जाम लगा दिया है। उधर चंडीगढ़ में काँग्रेस के कार्यकरताओं ने भी आप के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया।

उधर, फॉरेंसिक टीम भी सिद्धू की गाड़ी की जांच करने के लिए मनसा पुलिस स्टेशन पहुंच पर चुकी है। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद लॉरेन्स बिशनोई, काला जठेड़ी और काला राणा से दिल्ली पुलिस ने सिद्धू की हत्या को लेकर पूछताछ की है। इस हत्या के पीछे लॉरेन्स बिशनोई का हाथ सामने आया है।

सिद्धू के पिता ने लिखा पत्र
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अपने बेटे शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की मौत पर उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इंसाफ की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने पत्र में यह भी लिखा कि आप सरकार की नाकामियों के कारण उनका बेटा शुभदीप सिंह उनसे हमेशा के लिए दूर हो गया है। शुभदीप की मां मुझसे पूछती है कि मेरा बेटा कहां है और कब घर वापस आएगा। मैं उसको क्या जवाब दूं? मैं आशा करता हूं कि मुझे इंसाफ मिलेगा। मेरे परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए मेरी बेनती है। इसके अलावा सिद्धू के पिता ने उनकी हत्या को लेकर पत्र में कुछ मुख्य मांग भी की हैं।

 इस केस की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से करवाई जाए। पंजाब सरकार इस जांच में सीबीआइ व एनआइए के सहयोग को यकीनी बनाए।
 अफसरों की जवाबदेही तय की जाए। जिन्होंने उसके पुत्र की सिक्योरिटी की समीक्षा की और सिक्योरिटी वापस लेने के आर्डरों को जनतक किया।
 मेरे पुत्र ने अपनी मेहनत के साथ पंजाब का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। मगर डीजीपी पंजाब द्वारा उसके पुत्र की मौत को गैंगस्टरों के साथ जोड़कर पेश किया। इसलिए उसकी उन्होंने डीजीपी पंजाब जनतक को माफी मांगेने के लिए भी कहा है। वह पंजाब सरकार से इंसाफ की गुहार भी लगाई है।

काँग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
वहीं इस मामले लेकर पंजाब में सियासत भी गरमा गई है। पंजाब कांग्रेस ने आप सरकार को वारदात के लिए जिम्मेदार बताया है। युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष दीपक लुबाना ने आरोप लगाया कि आप सरकार लोगों की रक्षा नहीं कर पा रही है। कांग्रेस के प्रदेश प्रधान राजा वड़िंग सिद्धू मूसे वाला के घरवालों से मुलाकात की। पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। गांव को आने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है। प्रताप सिंह बाजवा भी सिद्धू मूसे वाला के घर पर पहुंचे हैं।

गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर सोमवार को चंडीगढ़ में युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष दीपक लुबना के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के सेक्टर 39 स्थित कार्यालय को घेरने का प्रयास किया गया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने युवा कांग्रेस के नेताओं को रोक लिया और पकड़कर सेक्टर 39 के थाने ले आई। इस घेराव में पुलिस ने करीब 15 लोगों को हिरासत में लिया है।

सिद्धू के दोस्त ने क्या बताया
आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला रविवार को अपनी बीमार मौसी का हाल-चाल जानने के लिए अपने गांव से निकले थे। जैसे ही मानसा के गांव जवाहरके में पहुंचे तो उनकी गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। गोली लगने के कारण उनके दो दोस्त इस हमले में घायल हो गए। वहीं सिद्धू के साथी गुरविंदर सिंह ने कहा कि मैं गाड़ी में पीछे और दूसरा दोस्‍त गुरप्रीत सिंह उनके साथ वाली सीट पर बैठा था।


गुरविंदर सिंह ने बताया गाड़ी में पांच लोगों के बैठने की जगह नहीं थी, इसलिए उन्‍होंने अपने सुरक्षा कर्मियों को साथ नहीं बैठाया। गुरविंदर सिंह के मुताबिक जैसे ही वह गांव से थोड़ी दूर पहुंचे तो सबसे पहले उनके पीछे से एक फायर हुआ। इसके बाद एक गाड़ी उनके आगे आकर रुक गई। तभी एक युवक गाड़ी के सामने आया और उसने कई गोलियां चलाईं। मूसेवाला ने एक बार गाड़ी को भगाने का प्रयास भी किया लेकिन हमें आगे और पीछे दोनों तरफ से घेर लिया गया था।