सिद्धू मूसे वाला का परिवार नहीं चाहता उनका पोस्टमॉर्टम, पिता ने लिखा पत्र
पंजाबी गायक और कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला की रविवार शाम हत्या होने का बाज उनके परिवार वालों का कहना है कि वह उनका पोस्टमार्टम करवाना नहीं चाहते हैं। इसको लेकर परिजनों ने सिद्धू के समर्थकों के साथ जाम लगा दिया है। उधर चंडीगढ़ में काँग्रेस के कार्यकरताओं ने भी आप के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया।
Congress workers protest against Aam Aadmi Party outside AAP office in Chandigarh and the residence of AAP leader Arvind Kejriwal in Delhi over the murder of Punjabi singer Sidhu Moose Wala.
(Pics 1&2 from Chandigarh, 3&4 from Delhi) pic.twitter.com/3jckoQDSAx
— ANI (@ANI) May 30, 2022
उधर, फॉरेंसिक टीम भी सिद्धू की गाड़ी की जांच करने के लिए मनसा पुलिस स्टेशन पहुंच पर चुकी है। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद लॉरेन्स बिशनोई, काला जठेड़ी और काला राणा से दिल्ली पुलिस ने सिद्धू की हत्या को लेकर पूछताछ की है। इस हत्या के पीछे लॉरेन्स बिशनोई का हाथ सामने आया है।
Lawrence Bishnoi and his aides, and Kala Jathedi and Kala Rana being questioned by Delhi Police Special Cell, in connection with Sidhu Moose Wala's murder: Sources
— ANI (@ANI) May 30, 2022
सिद्धू के पिता ने लिखा पत्र
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अपने बेटे शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की मौत पर उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इंसाफ की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने पत्र में यह भी लिखा कि आप सरकार की नाकामियों के कारण उनका बेटा शुभदीप सिंह उनसे हमेशा के लिए दूर हो गया है। शुभदीप की मां मुझसे पूछती है कि मेरा बेटा कहां है और कब घर वापस आएगा। मैं उसको क्या जवाब दूं? मैं आशा करता हूं कि मुझे इंसाफ मिलेगा। मेरे परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए मेरी बेनती है। इसके अलावा सिद्धू के पिता ने उनकी हत्या को लेकर पत्र में कुछ मुख्य मांग भी की हैं।
Balkaur Singh, father of Punjabi singer Sidhu Moose Wala writes to Punjab CM Bhagwant Mann demanding a CBI and NIA investigation of his son's death.
— ANI (@ANI) May 30, 2022
इस केस की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से करवाई जाए। पंजाब सरकार इस जांच में सीबीआइ व एनआइए के सहयोग को यकीनी बनाए।
अफसरों की जवाबदेही तय की जाए। जिन्होंने उसके पुत्र की सिक्योरिटी की समीक्षा की और सिक्योरिटी वापस लेने के आर्डरों को जनतक किया।
मेरे पुत्र ने अपनी मेहनत के साथ पंजाब का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। मगर डीजीपी पंजाब द्वारा उसके पुत्र की मौत को गैंगस्टरों के साथ जोड़कर पेश किया। इसलिए उसकी उन्होंने डीजीपी पंजाब जनतक को माफी मांगेने के लिए भी कहा है। वह पंजाब सरकार से इंसाफ की गुहार भी लगाई है।
Punjab CM Bhagwant Mann orders an inquiry into the decision to reduce security of Sidhu Moose Wala. He has also sought clarification on DGP's yesterday's statement. State govt will fully cooperate in the investigation, no culprit will be spared: Chief Minister's Office
— ANI (@ANI) May 30, 2022
काँग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
वहीं इस मामले लेकर पंजाब में सियासत भी गरमा गई है। पंजाब कांग्रेस ने आप सरकार को वारदात के लिए जिम्मेदार बताया है। युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष दीपक लुबाना ने आरोप लगाया कि आप सरकार लोगों की रक्षा नहीं कर पा रही है। कांग्रेस के प्रदेश प्रधान राजा वड़िंग सिद्धू मूसे वाला के घरवालों से मुलाकात की। पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। गांव को आने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है। प्रताप सिंह बाजवा भी सिद्धू मूसे वाला के घर पर पहुंचे हैं।
Congress leader Partap Singh Bajwa visits the residence of singer Sidhu Moose Wala in Mansa, Punjab
Parents of Sidhu Moose Wala have requested CM that a sitting HC judge should do a time bound inquiry with active inputs from CBI & NIA. Mann should've been here by now, he says. pic.twitter.com/nOsiOxk9aL
— ANI (@ANI) May 30, 2022
गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर सोमवार को चंडीगढ़ में युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष दीपक लुबना के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के सेक्टर 39 स्थित कार्यालय को घेरने का प्रयास किया गया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने युवा कांग्रेस के नेताओं को रोक लिया और पकड़कर सेक्टर 39 के थाने ले आई। इस घेराव में पुलिस ने करीब 15 लोगों को हिरासत में लिया है।
Congress workers protest against Aam Aadmi Party outside AAP office in Chandigarh and the residence of AAP leader Arvind Kejriwal in Delhi over the murder of Punjabi singer Sidhu Moose Wala.
(Pics 1&2 from Chandigarh, 3&4 from Delhi) pic.twitter.com/3jckoQDSAx
— ANI (@ANI) May 30, 2022
सिद्धू के दोस्त ने क्या बताया
आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला रविवार को अपनी बीमार मौसी का हाल-चाल जानने के लिए अपने गांव से निकले थे। जैसे ही मानसा के गांव जवाहरके में पहुंचे तो उनकी गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। गोली लगने के कारण उनके दो दोस्त इस हमले में घायल हो गए। वहीं सिद्धू के साथी गुरविंदर सिंह ने कहा कि मैं गाड़ी में पीछे और दूसरा दोस्त गुरप्रीत सिंह उनके साथ वाली सीट पर बैठा था।
गुरविंदर सिंह ने बताया गाड़ी में पांच लोगों के बैठने की जगह नहीं थी, इसलिए उन्होंने अपने सुरक्षा कर्मियों को साथ नहीं बैठाया। गुरविंदर सिंह के मुताबिक जैसे ही वह गांव से थोड़ी दूर पहुंचे तो सबसे पहले उनके पीछे से एक फायर हुआ। इसके बाद एक गाड़ी उनके आगे आकर रुक गई। तभी एक युवक गाड़ी के सामने आया और उसने कई गोलियां चलाईं। मूसेवाला ने एक बार गाड़ी को भगाने का प्रयास भी किया लेकिन हमें आगे और पीछे दोनों तरफ से घेर लिया गया था।