NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कोई भी मुस्लिम नेता नहीं बन सकता है भारत का प्रधानमंत्री: गुलाम नबी आजाद

राज्यसभा से हाल ही में रिटायर होने वाले ग़ुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि, देश में किसी भी युवा मुस्लिम नेता का प्रधानमंत्री बनने का सपना देखना बहुत मुश्किल है। उन्होंने आगे कहा कि मैं ये बात सिर्फ कुछ सालों के लिए नहीं कर रहा हूँ, बल्कि आगे भी कुछ दशकों तक ऐसा होता नज़र नहीं आ रहा है।

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में गुलाम नबी आजाद ने कहा कि किसी युवा मुस्लिम नेता के लिए ऐसी महत्वाकांक्षा रखना बेहद मुश्किल है। इससे पहले मंगलवार को राज्यसभा में अपने विदाई भाषण में गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि उन्हें भारतीय मुसलमान होने पर गर्व होता है। गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि मैं ऐसे कुछ खुशनसीब नेताओं में से हूं, जो कभी पाकिस्तान नहीं गया।

ग़ुलाम ने हाल ही में राज्यसभा में कहा था कि मैं जब पाकिस्तान के बारे में और पाकिस्तान की खबरें पढता हूँ तो मुझे गर्व होता है कि मैं भारतीय मुसलमान हूँ। गुलाम नबी आजाद ने 2018 में एएमयू में एक कार्यक्रम में कहा था कि उनकी ही पार्टी के हिंदू नेता अब उन्हें प्रचार में बुलाने से हिचकते हैं। गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि कांग्रेस के ऐसे बहुत कम हिंदू प्रत्याशी हैं, जो उन्हें प्रचार के लिए बुलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि मुझे चुनाव प्रचार के लिए बुलाने वाले हिंदू प्रत्याशियों की संख्या में तेजी से कमी आई है। उन्होंने कहा था कि इसकी वजह यह है कि लोगों को लगता है कि मेरे जाने से उनके समर्थन में कमी आ जाएगी।