रिलीज के पहले ही दिन फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की कमाई बना सकती है बड़ा रिकॅार्ड
फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ सिनेमाघरों में 3 जून को रिलीज हो रही है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म मे लिड रोल में खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार के साथ पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर नजर आएंगी। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की गिनती उन एक्टर्स में की जाती है, जो साल में अपनी कम से कम चार फिल्में देते हैं। अब अक्षय अपनी आगामी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का जम कर प्रमोशन कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय शक्तिशाली राजा पृथ्वीराज का किरदार निभाएंगे, वहीं मानुषी राजकुमारी संयोगिता के किरदार में नजर आएंगी।
सत्य और सम्मान के लिए महा युद्ध | Dekhiye Samrat Prithviraj Chauhan – #AakhriHinduSamrat abhi! Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. Celebrate #SamratPrithviraj Chauhan only at a theatre near you on 3rd June. pic.twitter.com/T4xp1vPafw
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 30, 2022
बता दें अभिनेता अक्षय कुमार को नए रूप को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म भले ही सिनेमाघरों में 3 जून को रिलीज हो रही है, लेकिन इसके लिए पहले से ही एडवांस बुकिंग हो रही है। क्योंकि ये एक एतिहासिक फिल्म है, इसलिए अक्षय कुमार को उम्मीद है कि माता-पिता अपने बच्चों के साथ ये फिल्म जरूर देखेंगे। वहीं दूसरी ओर फिल्म के कलेक्शन को लेकर भी तरह-तरह की बातें की जा रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया को कमाई के मामले में पहले दिन पीछे छोड़ सकती है।
Picture of the day ????
THE MEGASTAR #AkshayKumar pic.twitter.com/rkayKQjdUx— सम्राट⚔पृथ्वीराज?चौहान ? 3 जून से सिनेमाघरों में (@RajatchauhanAK) May 29, 2022
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कई फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं। ऐसे में दर्शकों को एक बढ़िया फिल्म की तलाश थी, जिसे भूल-भुलैया 2 ने खत्म किया है। कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 कमाई के मामले में पहले दिन से आगे चल रही है। वहीं कंगना रणौत की फिल्म धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी है। आयुष्मान खुराना जो कि हमेशा बेहतरीन फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं उनकी अनेक भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
Bollywood haters :- Bollywood is hindu phobic.
Bollywood :- Hold my beer.
PRITHVIRAJ ADVANCE OPENED#AkshayKumar #Prithviraj3rdJune pic.twitter.com/wqI1meuY5N
— axay patel??Prithviraj3June? (@akki_dhoni) May 29, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले दिन कमाई के मामले में ये फिल्म बड़ा धमाका कर सकती है। माना जा रहा है कि ओपनिंग डे पर ये फिल्म 15 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो अक्षय की फिल्म कार्तिक की भूल भुलैया को पछाड़ने में कामयाब रहेगी।
रत्न पिथौरा धरती का हर मुख तेरा बखान है,
इतिहास में अमर “शूरवीर पृथ्वीराज चौहान” है.#सम्राटपृथ्वीराज
PRITHVIRAJ ADVANCE OPENED
From today pic.twitter.com/EJrJnN6EvU— सम्राट⚔पृथ्वीराज?चौहान ? 3 जून से सिनेमाघरों में (@RajatchauhanAK) May 29, 2022