NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
रिलीज के पहले ही दिन फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की कमाई बना सकती है बड़ा रिकॅार्ड

फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ सिनेमाघरों में 3 जून को रिलीज हो रही है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म मे लिड रोल में खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार के साथ पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर नजर आएंगी। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की गिनती उन एक्टर्स में की जाती है, जो साल में अपनी कम से कम चार फिल्में देते हैं। अब अक्षय अपनी आगामी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का जम कर प्रमोशन कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय शक्तिशाली राजा पृथ्वीराज का किरदार निभाएंगे, वहीं मानुषी राजकुमारी संयोगिता के किरदार में नजर आएंगी।

बता दें अभिनेता अक्षय कुमार को नए रूप को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म भले ही सिनेमाघरों में 3 जून को रिलीज हो रही है, लेकिन इसके लिए पहले से ही एडवांस बुकिंग हो रही है। क्योंकि ये एक एतिहासिक फिल्म है, इसलिए अक्षय कुमार को उम्मीद है कि माता-पिता अपने बच्चों के साथ ये फिल्म जरूर देखेंगे। वहीं दूसरी ओर फिल्म के कलेक्शन को लेकर भी तरह-तरह की बातें की जा रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया को कमाई के मामले में पहले दिन पीछे छोड़ सकती है।

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कई फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं। ऐसे में दर्शकों को एक बढ़िया फिल्म की तलाश थी, जिसे भूल-भुलैया 2 ने खत्म किया है। कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 कमाई के मामले में पहले दिन से आगे चल रही है। वहीं कंगना रणौत की फिल्म धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी है। आयुष्मान खुराना जो कि हमेशा बेहतरीन फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं उनकी अनेक भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले दिन कमाई के मामले में ये फिल्म बड़ा धमाका कर सकती है। माना जा रहा है कि ओपनिंग डे पर ये फिल्म 15 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो अक्षय की फिल्म कार्तिक की भूल भुलैया को पछाड़ने में कामयाब रहेगी।