Uttarkashi Bus Accident: यमुनोत्री जा रही बस 500 मीटर गहरी खाई में गिरी, 25 की मौत
उत्तराखंड में आज रविवार को बड़ा हादसा हुआ है। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से 28 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस उत्तरकाशी जिले के दमटा के पास खाई में गिर गई है।
इसके बाद 25 लोगों की मौत है गई है, जबकि 6 घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मध्य प्रदेश के पन्ना से तीर्थयात्रियों की एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई, 25 लोगों की मौत हो चुकी है। हम सभी राहत प्रयास कर रहे हैं।
उत्तरकाशी में हुई बस दुर्घटना पर पीएम मोदी ने हादसे पर गहरा दुःख जताते हुए श्रद्धांजलि दी है।
#BreakingNow: #UttarakhandBusAccident में 22 लोगों की मौत, CM #PushkarSinghDhami ने राहत और बचाव कार्य की जानकारी दी; #MadhyaPradesh के CM #ShivrajSinghChauhan भी हुए उत्तराखंड के लिए रवाना
@lokjantoday @govindtimes @Anant_Tyagii #NewsNonstop pic.twitter.com/FoRXRtYWrL
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) June 5, 2022
पीएम मोदी ने उत्तराखंड में एक बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।