Uttarkashi Bus Accident: यमुनोत्री जा रही बस 500 मीटर गहरी खाई में गिरी, 25 की मौत

उत्तराखंड में आज रविवार को बड़ा हादसा हुआ है। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से 28 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस उत्तरकाशी जिले के दमटा के पास खाई में गिर गई है।

इसके बाद 25 लोगों की मौत है गई है, जबकि 6 घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मध्य प्रदेश के पन्ना से तीर्थयात्रियों की एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई, 25 लोगों की मौत हो चुकी है। हम सभी राहत प्रयास कर रहे हैं।

उत्तरकाशी में हुई बस दुर्घटना पर पीएम मोदी ने हादसे पर गहरा दुःख जताते हुए श्रद्धांजलि दी है।

पीएम मोदी ने उत्तराखंड में एक बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।