कोरोना के बाद अब Norovirus के कहर से परेशान हैं लोग, जाने लक्षण,कारण,उपाय
कोरोना के कहर के बाद अब एक और वायरस ने दस्तक दे दी है। दरअसल केरल सरकार की तरफ से एक और डरावनी खबर यह है कि राज्य में कुछ बच्चों में नोरोवायरस (Norovirus) की पुष्टी हुई है। केरल सरकार के अनुसार राज्य के तिरुवनंतपुरम में रहने वाले दो बच्चे नोरोवायरस से संक्रमित पाए गए हैं। नोरोवायरस बच्चों में डायरिया का कारण बनने वाले रोटावायरस की तरह ही है। यह वायरस दूषित पानी और भोजन से फैलता है। स्वास्थ्य विभाग ने पूरी स्थिति का आकलन करके जरूरी निवारक उपाय घोषित कर दिए हैं। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह बीमारी बहुत संक्रामक है और सभी को सलाह दी जाती है कि वह स्वच्छता का खास ध्यान रखें।
Kerala confirms two cases of Norovirus in children, condition stable
The #Norovirus causes gastrointestinal illness, which leads to inflammation of the lining of the stomach and intestines, severe vomiting, and diarrhea.
— Syed Maqbool (@maqbool_sm) June 6, 2022
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जिन दो में नोरोवायरस की पुष्टि हुई है, उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। फिलहाल चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सभी को सचेत रहना चाहिए और खासतौर पर साफ-सफाई का बुहत ध्यान रखना चाहिए। बच्चों में खाद्य बीमारी की शिकायत के बाद उनके नमूनों की सरकारी लैब में जांच की गई, जहां नोरोवायरस की पुष्टि हुई। अधिकारियों का मानना है कि स्कूल में लंच करने के बाद बच्चों में फूड पोइजनिंग हुई. स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार नोरोवायरस का इलाज हो सकता है और इसे फैलने से भी रोका जा सकता है। यह वायरस संक्रमित खाने, पानी और संक्रमित सतहों से फैलता है।
In June 2022, Kerala reported 2 confirmed cases of #Norovirus amongst school-going children in Vizhinjam, Thiruvananthapuram. SSO, Kerala has been asked to submit a detailed report, which will be submitted shortly: Official sources
— ANI (@ANI) June 6, 2022
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस वायरस से संक्रमित होने पर शरीर से काफी मात्रा में तरल निकल जाता है, जिसके कारण डिहाइड्रेशन हो सकता है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा है और हर बार टॉयलेट का इस्तेमाल करने के बाद साबुन और पानी से अच्छी तरह से हाथ धोने की सलाह भी दी है।
नोरोवायरस क्या है?
नोरोवायरस एक बहुत ही संक्रामक वायरस है, जिसके कारण डायरिया और उल्टी होने लगती हैं। नोरोवायरस से कोई भी संक्रमित हो सकता है और यह किसी भी व्यक्ति को बीमार कर सकता है।
नोरोवायरस के कारण
किसी संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने, संक्रमित पानी और खाने से भी यह वायरस फैल सकता है। यही नहीं संक्रमित सतहों को छूने और फिर उन्हीं हाथों को बिना अच्छी तरह से धोए मुंह में डालने पर कोई व्यक्ति नोरोवायरस से संक्रमित हो सकता है।
नोरोवायरस के लक्षण।
मतली आना।
पेट संबंधी दिक्कत होना।
बुखार होना।
नोरोवायरस की वजह से उल्टियां हो सकती हैं।
डायरिया के लक्षण नजर आ सकते हैं।
सिरदर्द और बदन दर्द भी इस बीमारी का लक्षण हैं।
नोरोवायरस को फैलने से कैसे रोकें
नियमित तौर पर अपने हाथों को साबुन और स्वच्छ पानी से धोते रहने से आप नोरोवायरस से बच सकते हैं। बाहर से लाने के बाद फलों और सब्जियों को अच्छे से धो लें। अगर आप मछली खाने के शौकीन हैं तो शेल फिश को अच्छे से पकाएं और फिर खाएं। इसके अलावा अगर आप बीमार हैं तो घर पर ही रहें, ताकि अन्य लोग भी इस बीमारी से संक्रमित न हों। लक्षण पूरी तरह से खत्म होने के बाद भी बाहर निकलने में जल्दबाजी न दिखाएं। लक्षण खत्म होने के कम से कम दो दिन बाद घर से बाहर निकलें। अगर आप बीमार हैं तो अन्य लोगों के लिए खाना न बनाएं।