Apple यूजर्स के लिए आया बड़ा अपड़ेट, बदले जाएंगे सभी Apple प्रोडक्टस के Lightning Connector
दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी के लिए Apple के लिए यूरोपीय यूनियन ने एक नया आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि एप्पल 2024 से अपने सभी प्रोडक्टस मोबाइल, टैबलेट्स और कैमरे में Lightning Connector की जगह USB Type- C Connector को लगाएगी। इन सभी प्रोडक्टस को चार्ज करने के लिए एक ही पोर्ट का इस्तेमाल किया जाएगा। यूरोपीय यूनियन के देशों और लॉ मेकर्स के बीच मंगलवार को इस बात को लेकर सहमति बनी थी। इस फैसले के कारण एप्पल को कई तरह की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ेगा|
Should there be a one charger for all devices? The #EuropeanUnion is set to introduce a Universal Charger by 2024. Phones, cameras, headphones, earbuds, they will all require one standard cable. Will Apple agree? Watch!https://t.co/iAnWmxBFNH
— WION (@WIONews) June 9, 2022
एंड्रॉइड स्मार्टफोन को लेकर यूरोपीय यूनियन की तरफ से किसी प्रकार की बात नहीं कही गई है। मार्केट में पहले से ही बहुत सारे एंड्राइड फोन हैं जो सी टाइप चार्जिंग पोर्ट का सपोर्ट करते हैं| हालांकि, एप्पल धीरे-धीरे अपने कुछ प्रोडक्ट में टाइप-सी चार्जिंग को इंसटॉल कर रहा है| कंपनी ने सबसे पहले मैकबुक में टाइप-सी कनेक्टर को लगाया था|
रॉयटर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक यूरोपीय यूनियन के इस फैसले से एपल जो भी प्रोडक्ट 2024 से यूरोप में बेचेगा, उसमें कंपनी को लाइटनिंग पोर्ट लगाना होगा। इसके पीछे यूरोपीय आयोग ने तर्क दिया कि ऐसा करने से ग्राहक के पैसे बचेंगे। आपको बता दें कि आईफोन को लाइटनिंग केबल से चार्ज किया जाता है, जबकि एंड्रॉयड पर चलने वाले डिवाइसों को चार्ज करने में USB-C कनेक्टर्स का इस्तेमाल होता है। 2019 की आयोग की एक स्टडी के मुताबिक वर्ष 2018 में मोबाइल फोन के साथ बेचे गए आधे चार्जर USB माइक्रो-B कनेक्टर थे, जबकि 29% USB-C कनेक्टर और 21% लाइटनिंग कनेक्टर थे।
EU countries and lawmakers agreed to a single mobile charging port for mobile phones, tablets and cameras in a world first. The political intervention came after companies failed to reach a common solution https://t.co/zLM79qg8LJ pic.twitter.com/Gxs82DgPHC
— Reuters (@Reuters) June 7, 2022
वहीं बेल्जियम करीब पिछले एक दशक से सभी कंपनियों के लिए एक कॉमन मोबाइल चार्जिंग पोर्ट को लेकर बात कर रहा है। EU के इंडस्ट्री चीफ थियरी ब्रेटन ने कहा था कि इस बदलाव से एप्पल यूजर्स को करीब 25 करोड़ यूरो की बचत होगी। उन्होंने कहा,”स बदलाव के कारण वायरलेस चार्जिंग जैसी नई तकनीकों में भी कई प्रकार के बड़े बदलाव किए जा सकेंगे।