Apple यूजर्स के लिए आया बड़ा अपड़ेट, बदले जाएंगे सभी Apple प्रोडक्टस के Lightning Connector

दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी के लिए Apple के लिए यूरोपीय यूनियन ने एक नया आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि एप्पल 2024 से अपने सभी प्रोडक्टस मोबाइल, टैबलेट्स और कैमरे में Lightning Connector की जगह USB Type- C Connector को लगाएगी। इन सभी प्रोडक्टस को चार्ज करने के लिए एक ही पोर्ट का इस्तेमाल किया जाएगा। यूरोपीय यूनियन के देशों और लॉ मेकर्स के बीच मंगलवार को इस बात को लेकर सहमति बनी थी। इस फैसले के कारण एप्पल को कई तरह की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ेगा|

एंड्रॉइड स्मार्टफोन को लेकर यूरोपीय यूनियन की तरफ से किसी प्रकार की बात नहीं कही गई है। मार्केट में पहले से ही बहुत सारे एंड्राइड फोन हैं जो सी टाइप चार्जिंग पोर्ट का सपोर्ट करते हैं| हालांकि, एप्पल धीरे-धीरे अपने कुछ प्रोडक्ट में टाइप-सी चार्जिंग को इंसटॉल कर रहा है| कंपनी ने सबसे पहले मैकबुक में टाइप-सी कनेक्टर को लगाया था|

रॉयटर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक यूरोपीय यूनियन के इस फैसले से एपल जो भी प्रोडक्ट 2024 से यूरोप में बेचेगा, उसमें कंपनी को लाइटनिंग पोर्ट लगाना होगा। इसके पीछे यूरोपीय आयोग ने तर्क दिया कि ऐसा करने से ग्राहक के पैसे बचेंगे। आपको बता दें कि आईफोन को लाइटनिंग केबल से चार्ज किया जाता है, जबकि एंड्रॉयड पर चलने वाले डिवाइसों को चार्ज करने में USB-C कनेक्टर्स का इस्तेमाल होता है। 2019 की आयोग की एक स्टडी के मुताबिक वर्ष 2018 में मोबाइल फोन के साथ बेचे गए आधे चार्जर USB माइक्रो-B कनेक्टर थे, जबकि 29% USB-C कनेक्टर और 21% लाइटनिंग कनेक्टर थे।

वहीं बेल्जियम करीब पिछले एक दशक से सभी कंपनियों के लिए एक कॉमन मोबाइल चार्जिंग पोर्ट को लेकर बात कर रहा है। EU के इंडस्ट्री चीफ थियरी ब्रेटन ने कहा था कि इस बदलाव से एप्पल यूजर्स को करीब 25 करोड़ यूरो की बचत होगी। उन्होंने कहा,”स बदलाव के कारण वायरलेस चार्जिंग जैसी नई तकनीकों में भी कई प्रकार के बड़े बदलाव किए जा सकेंगे।