एक्ट्रेस Pooja Hegde के साथ इंडिगो एयरलाइन के स्टाफ मेंबर ने की बदतमीज़ी, ट्वीट कर एकेट्रेस ने कही ये बात
बॉलीवुड में अपने पांव जमा रही पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) इस समय चर्चा का विषय बनी हुई हैं बता दें एक्ट्रेस ने ट्वीट के जरिए इंडिगो कंपनी के एक कर्मचारी के खिलाफ शिकायत की है। दरअसल इंडिगो के स्टाफ मेंबर के द्वारा बुरा व्यवहार किए जाने पर पूजा भड़क गई हैं। उन्होंने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई है।
https://www.instagram.com/p/CWyQbbCvVhV/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें पूरे मामले का खुलासा खुद पूजा हेगड़े ने करते हुए बताया कि फ्लाइट में एक कर्मचारी ने उनके साथ मिसबिहेव किया। उन्होंने एक ट्वीट कर नाराजगी जाहिर करते हुए ट्विटर पर आपबीती सुनाई है, जिसके बाद एयरलाइन कंपनी ने उनसे माफी भी मांगी है।
Extremely sad with how rude @IndiGo6E staff member, by the name of Vipul Nakashe behaved with us today on our flight out from Mumbai.Absolutely arrogant, ignorant and threatening tone used with us for no reason.Normally I don’t tweet abt these issues, but this was truly appalling
— Pooja Hegde (@hegdepooja) June 9, 2022
अपने ट्वीट में इंडिगो एयरलाइन टैग करते हुए पूजा ने लिखा- ‘मैं इस बात से बहुत दुखी हूं कि कैसे इंडिगो के स्टाफ मेंबर विपुल नकशे ने मुंबई की फ्लाइट में हमसे बुरा व्यवहार किया। बिना किसी वजह के हमसे एरोगेंट, इग्नोरेंट और धमकी भरे लहजे में बात की। मैं नॉर्मली ऐसे ट्वीट नहीं करती हूं, लेकिन ये वास्तव में भयावह था।
Ms. Hegde, sorry to note your experience. We'd like to connect with you immediately hence, please DM us your PNR along with the contact number. ~Linda https://t.co/xcJPAifuBc
— IndiGo (@IndiGo6E) June 9, 2022
एक्ट्रेस ने जैसे ही ट्वीट किया तो पूजा के ट्वीट पर एयरलाइन ने पूरे मामले और असुविधा के लिए उनसे माफी मांगी। एयरलाइन ने कहा, “सुश्री हेगड़े, हमारे साथ बात करने के लिए समय निकालने के लिए धन्यवाद। हमें आपको हुई असुविधा के लिए ईमानदारी से खेद है, आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम निश्चित रूप से इस मामले को देख रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई पुनरावृत्ति न हो।”
https://www.instagram.com/p/CeDZ3shPNYR/?utm_source=ig_web_copy_link
एयरलाइन की माफी को स्वीकार करते हुए पूजा ने ट्वीट करते हुए लिखा , “उनके व्यवहार के लिए माफी मांगने के लिए धन्यवाद, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो सबसे पहले माफी मेरे कॉस्ट्यूम असिस्टेंट के पास जानी चाहिए, जिनके साथ उन्होंने भेदभाव किया और आखिर में हम।”
Thanks 4 apologising for his behaviour but honestly the first apology should go to my costume assistant towards whom he discriminated against and lastly us. Everyone deserves to be treated with respect,irrespective of where they come from or who they are.There’s a way to talk 1/2
— Pooja Hegde (@hegdepooja) June 9, 2022
इसके बाद पूजा ने एक और ट्वीट कर लिखा ‘2/2 आप दावा नहीं कर सकते कि एक पर्स के सामान के रूप में गिना जाता है और बैग पर ले जाने की अनुमति नहीं देता है। इसके अलावा, बिना किसी वैध कारण के, आप किसी को सत्ता दिखाने के लिए विमान से उतारने की धमकी नहीं दे सकते। इस ट्वीट का बस यही कारण है कि वहाँ सत्ता का दुरुपयोग नहीं किया जाता है और सभी लोगों के साथ समान और दयालु व्यवहार किया जाता है।’
2/2 U cannot claim tat a purse counts as hand luggage n not allow an actual carry on bag.More so,for no valid reason,u cannot threaten to deplane someone to show power.The point of this tweet was 2 hope tat there is no abuse of power and all people are treated equally and kindly
— Pooja Hegde (@hegdepooja) June 9, 2022
गौरतब है पूजा हेगड़े (Pooja Hegde, Actress) एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं जो मुख्य रूप से तेलुगु और हिंदी फिल्मों में अभिनय करती हैं। मिस यूनिवर्स इंडिया 2010 प्रतियोगिता में वो सेकेंड रनर-अप रही थीं (Pooja Hegde, Second Runner Up of Miss Universe India 2010)। उन्होंने तमिल फिल्म Mysskin’s Mugamoodi (2012) से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। उन्होंने ओका लैला कोसम (2014) में नागा चैतन्य के साथ तेलुगु फिल्म की शुरुआत की। 2016 में, उन्होंने आशुतोष गोवारिकर की मोहनजोदड़ो में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ हिंदी फिल्म की शुरुआत की (Pooja Hegde Debut in Film)। उन्हें SIIMA अवार्ड मिल चुका है।
https://www.instagram.com/reel/CdbL6tIqVBF/?utm_source=ig_web_copy_link
इसके बाद उन्होंने मुकुंद (2014), दुव्वादा जगन्नाधम (2017), अरविंद समीथा वीरा राघव (2018), महर्षि (2019), गड्डालकोंडा गणेश (2019), हाउसफुल 4 (2019), अला, वैकुंठपुरमुलु (2020) और मोस्ट एलिजिबल बैचलर (2021) जैसी सफल फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई (Pooja Hegde Movies)।
https://www.instagram.com/p/CcKtiaJqqTV/?utm_source=ig_web_copy_link