फिल्म गदर से सबके दिलों पर राज करने वाली अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने 9 जून को अपनी जन्मदिन धूमधाम से बैंकॉक में मनाया. एक्ट्रेस बैंकॉक में शानदार पार्टी रखी जहां पर अपने दोस्तों और करीबियों के साथ जन्मदिन को खास बना दिया. इस पार्टी के इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें अमीषा पटेल स्पेगिटी पहनकर झूमती हुई नजर आईं.
अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने पार्टी के इनसाइड वीडियो में स्टेज पर चढ़कर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में अमीषा पटेल के फैंस और दोस्त उन्हें प्रेज कर रहे हैं और एक्ट्रेस सभी के सामने बाहें फैलाकर थिरकती हुई नजर आ रही हैं. ये गाना कोई और नहीं उनकी पहली सुपहिट फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ टाइटल ट्रैक है.
खास बात है कि अपनी जन्मदिन की पार्टी में अमीषा पटेल (Ameesha Patel) कोई खूबसूरत पार्टी गाउन या ड्रेस नहीं बल्कि स्पेगेटी के साथ शॉर्ट्स पहने दिखीं. अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने बालों को ओपन करके बड़े-बड़े गोल इयररिंग्स पहने हुई हैं.
अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने इस डांस के वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर खुद शेयर किया है. कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- ‘बैंकॉक…फैन के साथ क्यूटेस्ट पल कल रात…बहुत मजा आया.’
अमीषा पटेल (Ameesha Patel) के बर्थडे सेलिब्रेशन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. कुछ वीडियो में एक्ट्रेस केक कटिंग करते हुए नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरे वीडियो में एक्ट्रेस अपने दोस्तों के साथ फोटो खिंचवाती हुई दिखाई दीं.
अमीषा पटेल (Ameesha Patel) जल्द ही ‘गदर 2’ में नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह फिल्म साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी. उम्मीद है कि फिल्म वैसा ही जादू बिखेर पाए, जैसा इसके पहले पार्ट ने बिखेरा था. इस फिल्म में अमीषा के साथ लीड रोल में सनी देओल हैं.