उर्फी जावेद ने अपने नए लुक से किया सबको हैरान, बदन पर सितारे लपेटी दिखी उर्फी
इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस से आए दिन तहलका मचाती दिखती हैं। उर्फी अपनी ड्रेस को कई बार खुद ही बनाती हैं। इसके लिए उन्हें दो से तीन दिन तक का समय लगता हैं। सोशल मीडिया पर उर्फी के कपड़ों को लेकर आम यूजर्स ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स भी उन्हें ट्रोल करते रहते हैं। उर्फी भी पीछे नहीं रहतीं और उन्हें ट्रोल करने वालो को वह करारा जवाब देती हैं। उर्फी का लेटेस्ट लुक एक्ट्रेस का सामने आया है। इस बार उर्फी जावेद अपने बदन पर सितारे लपेटे दिखाई दे रही हैं।
https://www.instagram.com/reel/Ce7ysh9jSmI/?utm_source=ig_web_copy_link
लेटेस्ट वीडियो
दरअसल, एक्ट्रेस हाल ही में मुंबई में आउटिंग करने के लिए निकलीं। इस दौरान उर्फी जावेद के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इनमें से एक्ट्रेस का एक वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उर्फी जावेद को देखने के बाद कुछ स्ट्रीट बॉयज ऐसे रिएक्शन दे रहे हैं कि ये टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। वीडियो में नेचिजंस की नजरें उर्फी से हटकर इन लड़कों की हरकतों पर थम रही हैं।
https://www.instagram.com/reel/Ce6IxZMFR7p/?utm_source=ig_web_copy_link
स्ट्रीट बॉयज के रिएक्शन
सामने आए वीडियों में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद जहां अपने बोल्ड लुक में उन्हें स्पॉट करने वाले पैपराजी को पोज देती दिखाई दे रही हैं तो वहीं कुछ ही दूरी पर खड़े लड़के उन्हें निहारते और मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं। लड़कों का ये रिएक्शन हर किसी को हंसने पर मजबूर कर रहा है। वीडियो देखने के बाद साफ है कि उर्फी जब भी बोल्ड अंदाज में घर से निकलती हैं तो लोगों की नजरें उनसे हटने का नाम ही नहीं लेती हैं।
https://www.instagram.com/reel/Ce6t0cOBCjn/?utm_source=ig_web_copy_link
उर्फी जावेद का लुक
वहीं उर्फी जावेद की बात करें तो एक्ट्रेस इस दौरान मिनी स्कर्ट और ब्रा पहने दिखाई दीं। इसके साथ ही उर्फी ने अपने इस लुक को ओवरकोट के साथ टीम अप किया था. इस दौरान उर्फी ने अपनी ड्रेस के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी ये ड्रेस खुद तैयार की है और इसमें एक-एक सितारा उन्होंने और उनकी टीम ने हाथों से सुई धागे की मदद से जड़ा है। उर्फी की ये ड्रेस तीनों में बनकर तैयार हुई है।
https://www.instagram.com/p/Cc92FNOIMee/?utm_source=ig_web_copy_link
महज 25 की हैं उर्फी जावेद
एक्ट्रेस की एक-एक तस्वीर और वीडियो का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं। और जैसे ही उर्फी अपना लेटेस्ट लुक फैंस के साथ शेयर करती हैं तो वो मिनटों में वायरल हो जाता है। उर्फी जावेद की उम्र महज 25 साल है और वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, फैंस को भी हर दिन उर्फी के लेटेस्ट एक्सपेरिमेंट्स का काफी बेसब्री से इंतजार रहता है।