NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दर्शकों के दिल को छू रहा है, दिवेश दर्शन और अभिनव शाही का नया गाना ‘फरारी’

नई दिल्ली: म्यूजिक जुगल दिवेश दर्शन और अभिनव शाही का नया गाना फरारी, दर्शकों के बीच में धमाल मचा रहा है। दर्शकों की तरफ से मिल रही इस शानदार प्रतिक्रिया से फरारी की पूरी टीम काफी उत्साहित नज़र आ रही है।

गाने में तान्या चंद्रा की जादुई आवाज के साथ के टी का रेप असरदार नज़र आ रहा है। गाने के बोल लिखें है युवा लिरिसिस्ट जयदेव जोनवाल ने।

गाने में अपने एक्टिंग के दम पर जान डालने का काम किया है, जुबेर के खान, अल्फिया शेख, हरमिशा मिस्त्री और आकांक्षा सिंह ने।

मिथिला क्षेत्र से मुंबई का रास्ता तय करने वाले दिवेश दर्शन से हमने इस गाने के ऊपर बातचीत की। उन्होनें हमें बताया कि दर्शकों को उनकी और अभिनव शाही की जोड़ी खासी पसंद आ रहि है। साथ ही उन्होनें ये भी कहा, “B4U म्यूजिक ने इस गाने को लांच किया है, को कि हमारे लिए बड़ी बात है। मुंबई सच में सपनों का शहर है और हम इस सपनों के शहर में अपनी मंजिल तलाशने निकल गए हैं।”