बड़ी खबर: सीएम उद्धव ठाकरे को हुआ कोरोना, शाम तक दे सकते हैं इस्तीफा
महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है, जहां एक तरफ महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर खबर है कि सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के साथ साथ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं।
सूत्रों से जानकारी आ रही है कि उद्धव ठाकरे आज इस्तीफा दे सकते हैं। राज्य के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक कमलनाथ ने जानकारी देते हुए कहा कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। कमलनाथ ने कहा कि यहां बैठक में 44 विधायकों में से 41 विधायक शामिल हुए। जबकि 3 रास्ते में हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो राजनीति शुरू की है वह पैसे और बाहुबल की है। जो संविधान के खिलाफ है। मैंने यह बहुत देखा है उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना में एकता की जीत होगी।
ये भी पढ़े- शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे विधायकों के साथ गुवाहाटी पहुँचे, जानिए नाराज़गी की वजह
जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र के विधायकों का गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई एयरपोर्ट पर भाजपा सांसद पल्लब लोचन दास और विधायक सुशांत बोरगोहेन ने स्वागत किया, सूरत से गुवाहटी के लिए सभी बागी नेता रवाना हो गए थे। क्योंकि वहां पर शिवसेना के नेता मुलाकात के लिए पहुंचे और साथ ही एकनाथ शिंदे ने उद्धव के सामने अपनी शर्त रखी है। बीजेपी के साथ सरकार बनाओ।
फिलहाल, 288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना के 55, राकांपा के 53 और कांग्रेस के 44 विधायक हैं। जबकि भाजपा के पास 106 विधायक हैं। बहुमत का निशान 144 है। हालांकि, शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक ने कहा कि उनकी पार्टी को फिर से भाजपा के साथ गठबंधन करना चाहिए।