Randeep Hooda ने किया सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का अंतिम संस्कार, पोस्ट कर लिखी ऐसी बातें रोने लगेंगे आप
जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में मारे गए सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का शनिवार देर रात निधन हो गया। 60 साल की उम्र में दलबीर कौर ने आखिरी सांस ली। बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने दलबीर कौर का अंतिम संस्कार किया और उन्हें मुखाग्नि दी। दलबीर कौर के निधन पर रणदीप हुड्डा पंजाब के तरनतारन के गांव भिखीविंड पहुंचे। रणदीप ने उनके शव को कंधा दिया। रणदीप हुड्डा की बेहद भावुक तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
https://www.instagram.com/p/CfVOk_2IQga/?utm_source=ig_web_copy_link
रणदीप हुड्डा दलबीर कौर को अपनी बहन मानते थे। इसके साथ ही रणदीप हुड्डा ने दलबीर कौर की याद में सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट भी लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘घर जरूर आना, उन्होंने आखिरी बात कही थी। मैं गया बस वह चली गई थीं। कोई सपने में भी सोच नहीं सकता था कि दलबीर कौर जी हमें इतनी जल्दी छोड़कर चली जाएंगी। एक फाइटर, बच्चे की तरह, तेज और हर चीज के प्रति समर्पित। उन्होंने अपने प्यारे भाई सरबजीत को बचाने की कोशिश के लिए एक व्यवस्था, एक देश, लोगों से और खुद से लड़ाई लड़ी।’
https://www.instagram.com/p/CfTtqdXrKk8/?utm_source=ig_web_copy_link
रणदीप हुड्डा आगे लिखते हैं, ‘बहुत भाग्यशाली था कि उनका प्यार और आशीर्वाद मिला और इस जिंदगी में राखी को कभी याद नहीं किया। विडंबना यह है कि जब हम आखिरी बार मिले थे, मैं पंजाब के खेतों में शूटिंग कर रहा था जहां हमने भारत-पाक सीमा बनाई थी। नवंबर की देर रात ठंड और कोहरा था लेकिन उन्हें इस सब की परवाह नहीं थी। वह खुश थीं कि हम सीमा के एक ही तरफ थे। “खुश रहो, जुग जुग जियो” वह अक्सर अपनी बातचीत इसके साथ समाप्त करती थीं। मैं वास्तव में धन्य महसूस करता हूं। दलबीर जी के पास समय नहीं था। आई लव यू, आई मिस यू और मैं हमेशा आपके प्यार और आशीर्वाद को संजोकर रखूंगा।’
In 23yrs they broke his body but not his #spirit #sarbjit witness the emotional #journey pic.twitter.com/2UE0ZQN3Z6
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) May 25, 2016
गौरतलब है सरबजीत सिंह को जासूसी के आरोप में पाकिस्तान में जेल में बंद कर दिया गया था। वहीं पर उनकी मौत हो गई थी। सरबजीत की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘सरबजीत’ साल 2016 में आई थी जिसमें रणदीप हुड्डा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में दलबीर कौर का रोल ऐश्वर्या राय ने किया था।
'Enchanting Goddess' #AishwaryaRaiBachchan – https://t.co/tPDtksFsYx @OmungKumar pic.twitter.com/5TkuuQxI49
— Sarbjit Movie (@SarbjitMovie) June 2, 2016
RIP #DalbirKaur ❤️?
Aishwarya had the privilege to know this powerful lady and immortalized her in the biopic of #SarabjitSingh ?#AishwaryaRai #AbhishekBachchan #AishwaryaRaiBachchan #Sarbjit pic.twitter.com/whQReAzdA9— Aishwarya Rai Fan?? (@Rahul_Lat) June 26, 2022
सरबजीत को पाकिस्तान की एक अदालत ने आतंकवाद एवं जासूसी के लिए दोषी ठहराया था और 1991 में मौत की सजा सुनायी थी। हालांकि सरकार ने 2008 में सरबजीत को फांसी देने पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी थी। इसके बाद अप्रैल 2013 में लाहौर में कैदियों के हमले के बाद सरबजीत की मौत हो गई थी।
@SarbjitMovie DVD out on the auspicious day of my moms birthday ? @OmungKumar @Utkarshini @LegendStudios1 pic.twitter.com/ZTS3mZ2AA8
— vanita omung kumar (@Vanita_ok) July 16, 2016
सरबजीत ने पाकिस्तान में दावा किया था कि वह एक किसान है और सीमा के निकट उसका घर है। वह भटक कर पाकिस्तान की सीमा में चला आया है, लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उसे फांसी की सजा सुना दी गई।
Aishwarya Rai taking blessings from Dalbir Kaur #RIPDalbirKaur ???#DalbirKaur #Sarbjit #AishwaryaRaiBachchan pic.twitter.com/8Phji9XMjl
— Love you Aishwarya (@LoveUaish) June 26, 2022
RIP #DalbirKaur ❤️?
Aishwarya had the privilege to know this powerful lady and immortalized her in the biopic of #SarabjitSingh ?#AishwaryaRai #AbhishekBachchan #AishwaryaRaiBachchan #Sarbjit pic.twitter.com/whQReAzdA9— Aishwarya Rai Fan?? (@Rahul_Lat) June 26, 2022