एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली; फडणवीस बने डेप्युटी सीएम
महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने शपथ ले ली है.
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एकनाथ शिंदे को सीएम पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है.
Capping off a series of startling political events of the past 10 days, #Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari (@BSKoshyari) administered the oath of office to Eknath Sambhaji Shinde as the 20th CM and Bharatiya Janata Party leader #DevendraFadnavis as the Deputy CM. pic.twitter.com/fxqJeCpCOD
— IANS (@ians_india) June 30, 2022
इससे पहले पीसी के दौरान बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस, जिनके महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होने की उम्मीद का जा रही थी, ने बड़ी घोषणा करते हुए नए मुख्यमंत्री के तौर पर शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के नाम की घोषणा की
सीएम के नाम की घोषणा के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि पूर्व सीएम फडणवीस ने बड़ा दिल दिखाया है.
उन्होंने कहा, “देवेंद्र फडणवीस जैसा इंसान मिलना मुश्किल है, जिसके पास 120 विधायक हैं कोई भी ऐसा नहीं करता. पंचायत या नगर निकाय प्रमुख का पद भी कोई नहीं जाने देता, ये मुख्यमंत्री का पद है.”
श्री @mieknathshinde जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व श्री @Dev_Fadnavis जी को उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि पीएम @narendramodi जी के मार्गदर्शन में ये नई सरकार महाराष्ट्र के विकास और जनता के हितों के लिए समर्पित भाव से कार्य करेगी।
— Amit Shah (@AmitShah) June 30, 2022
गृहमंत्री अमित शाह ने एकनाथ शिंदे को बधाई देते हुए लिखा- मैं एकनाथ शिंदे जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व श्री देवेंद्र फडणवीस जी को उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई देता हूं, मुझे पूर्ण विश्वास है कि पीएम नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में ये नई सरकार महाराष्ट्र के विकास और जनता के हितों के लिए समर्पित भाव से कार्य करेगी.
महाराष्ट्राचे उपमुख्यमंत्री म्हणून शपथ घेतल्याबद्दल मी @Dev_Fadnavis यांचे अभिनंदन करतो. भाजपाच्या प्रत्येक कार्यकर्त्यासाठी ते प्रेरणादायी आहेत. त्यांचा अनुभव आणि विद्वत्ता ही सरकारसाठी मोठी संपदा आहे. महाराष्ट्राच्या विकास यात्रेला ते अधिक बळकटी देतील याची मला खात्री आहे.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 30, 2022
पीएम मोदी ने एकनाथ शिंदे को बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा- मैं एकनाथ शिंदे जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई देता हूं, एक जमीनी स्तर के नेता, वह अपने साथ समृद्ध राजनीतिक, विधायी और प्रशासनिक अनुभव लेकर आते हैं। मुझे विश्वास है कि वह महाराष्ट्र को और ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में काम करेंगे.